News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
वर्ल्ड रेसलिंग चैम्पियनशिपः क्वालीफिकेशन में मंगोलियाई पहलवान से हारीं बेलग्रेड। कॉमनवेल्थ गेम्स में तीन बार की चैम्पियन विनेश फोगाट मंगलवार को विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप के क्वालीफिकेशन दौर में मंगोलिया की खुलान बटखुयाग को चुनौती देने में नाकाम रहीं और 0-7 की हार के साथ उलटफेर का शिकार हो गईं। बर्मिंघम कामनवेल्थ गेम्स में भारत के 12 पदक जीतने के शानदार प्रदर्शन के दौरान सोने का तमगा अपने नाम करने वाली 10वीं वरीयता प्राप्त विनेश थकी हुई नजर आईं। एशियाई चैम्पियनशिप की रजत पदक विजेता के विरुद्ध महिला फ्रीस्टाइल 53 किलोग्राम वर्ग में अंतिम सेकेंडों में विनेश संतुलन खो बैठीं जिसका फायदा उठाकर विरोधी ने उन्हें चित्त कर दिया। बटखुयाग ने पहले दौर के बाद 3-0 की बढ़त ले ली और विश्व चैम्पियनशिप की पूर्व कांस्य पदक विजेता को अंतिम सेकेंड में मैट पर पीठ के बल पटककर चार अंक हासिल किए और दबदबे वाली जीत हासिल की। चयन ट्रायल में विनेश के विरुद्ध शिकस्त झेलने वाली भारतीय जूनियर पहलवान अंतिम ने पिछले महीने की शुरुआत में अंडर-23 एशियाई चैम्पियनशिप में मंगोलियाई पहलवान को हराया था। पूर्व रजत पदक विजेता अंशु मलिक की गैरमौजूदगी में विनेश पदक की प्रबल दावेदार थीं क्योंकि गत चैम्पियन जापान की अकारी फुजिनामी के चोट के कारण हटने के बाद उन्हें अनुकूल ड्रा मिला था, हालांकि वह क्वालीफिकेशन में बाहर हो गईं। भारत की नीलम सिरोही दो बार की विश्व चैम्पियनशिप की रजत पदक विजेता रोमानिया की एमीलिया एलीना वुक के विरुद्ध 50 किलोग्राम वर्ग में तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर 0-10 से हार गईं। घुटने पर काफी अधिक पट्टी बांधकर खेल रहीं फ्रांसीसी पहलवान कौंबा लारोक ने महिलाओं के 65 किलोग्राम वर्ग में तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर शेफाली को हराया।