News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
फुटबॉल के बाद एमएमए में भी जीत का अनोखा जश्न लंदन। मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स (एमएमए) का क्रेज दुनिया भर में बढ़ता जा रहा है। फैन्स इस खेल का जमकर लुत्फ उठाते हैं। बड़ी संख्या में फैन्स इस मैच को देखने स्टेडियम पहुंचते हैं। महिला बॉक्सर की फाइट हो या पुरुष बॉक्सर की, दोनों को फैन्स उतना ही सम्मान देते हैं। इस खेल में जीत या हार के बाद खिलाड़ी काफी जोश से भरे होते हैं। एमएमए में बेयर नकल फाइटिंग चैम्पियनशिप के दौरान एक ऐसा ही मैच देखने को मिला जब महिला बॉक्सर ताय एमिरी जीत के बाद इतनी खुश हो गईं कि उनके जश्न का तरीका सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। दरअसल, 35 वर्षीय फाइटर ताय ने बेयर नकल चैम्पियनशिप में अपने डेब्यू मैच में जीत हासिल की और अनोखे अंदाज में जश्न मनाया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे लाखों लोग देख चुके हैं। ताय ने जैसे ही जीत दर्ज की, वैसे ही वह उछल पड़ीं और रिंग के ऊपर चढ़ गईं। इसके बाद उन्हें जीत की खुशी में अपना टॉप उतार दिया। ताय को ऐसा करते देख वहां मौजूद लोग हैरान रह गए। साथ ही उनकी यह हरकत कैमरे में कैद हो गई। इससे पहले फुटबॉल में भी एक ऐसी ही घटना देखने को मिली थी। महिला यूरो कप के फाइनल में इंग्लैंड और जर्मनी की टीम आमने-सामने थी। इंग्लैंड ने रोमांचक मुकाबले में जर्मनी को 2-1 से हरा दिया। इंग्लैंड के लिए गोल दागने वालीं क्ले कैली ने मैनचेस्टर सिटी के महान खिलाड़ी रहे अर्जेंटीना के सर्जियो अगुएरो की तरह गोल का जश्न मनाया। अगुएरो ने 2012 में क्यूपीआर के खिलाफ गोलकर टीम को इंग्लिश प्रीमियर लीग में चैम्पियन बनाया था। उन्होंने गोल करने के बाद अपनी जर्सी उतार दी थी। अगुएरो मैदान में जर्सी लहराते हुए दौड़ गए थे। उस लम्हें को क्ले कैली ने फिर से जीवित कर दिया। कैली ने भी गोल करने के बाद जर्सी उतार दी। उसे हवा में लहराते हुए लंबी दौड़ भी लगाई। उनका यह वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।