News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
एयर पिस्टल शूटिंग में सेन बालिका कॉलेज का दबदबा खेलपथ संवाद कानपुर। मंगलवार छह सितम्बर को ओ.ई.एफ. कॉलेज फूलबाग में जनपदीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें होनहार अर्चिता थापा ने स्वर्णिम निशाना लगाया। इस एयर पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में सेन बालिका कॉलेज का दबदबा रहा। प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि अर्चना टंडन ने किया। अर्चना टंडन ने अपने सम्बोधन में खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करने का आशीष दिया। प्रतियोगिता में 15 विद्यालयों के 100 शूटरों ने प्रतिभागिता की। अंडर 19 बालिका वर्ग की एयर पिस्टल स्पर्धा में एस.एन. सेन बालिका विद्यालय की अर्चिता थापा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, कशिश सिंह दूसरे तथा अदीबा तीसरे स्थान पर रही। अंडर 14 बालिका वर्ग में पलक गुप्ता ने स्वर्णिम सफलता हासिल की। दूसरे और तीसरे स्थान पर ओ.ई.एफ. इंटर कॉलेज की आशना गुप्ता और शिवांगी रहीं। आयोजन समिति के सचिव मोहित दुबे ने बताया कि सभी विजेता खिलाड़ी 24 से 26 सितम्बर 2022 तक मेरठ में होने वाली राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में शिरकत करेंगी। प्रतियोगता के सफल आयोजन में विनोद यादव, प्रियंका, स्वाद अली, सत्य प्रकाश, कल्पना, वैभव शुक्ला आदि का सराहनीय योगदान रहा।