News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
रोड सेफ्टी सीरीज में खेलने के साथ विदेशी लीग खेलने को स्वतंत्र उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से ले ली एनओसी नई दिल्ली। मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना ने अब आईपीएल और घरेलू क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया है। 15 अगस्त, 2020 को महेंद्र सिंह धोनी के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले सुरेश रैना अब विदेशी लीग में खेलने के लिए स्वतंत्र हैं। आईपीएल में रैना के नाम कई खास रिकॉर्ड दर्ज हैं, लेकिन पिछले कुछ सालों में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। इसी वजह से उन्हें कुछ मैचों में टीम से बाहर किया गया था और 2022 आईपीएल मेगा ऑक्शन में किसी टीम ने उन पर दांव नहीं लगाया। इसके बाद रैना ने आईपीएल और घरेलू क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया है। अब सुरेश रैना विदेशी लीग में खेलने के लिए स्वतंत्र हैं। रैना पहले भी विदेशी लीग में खेलने की इच्छा जता चुके हैं, लेकिन बीसीसीआई के नियमों के अनुसार उन्हें ऐसा करने की अनुमति नहीं थी। अब संन्यास लेने के बाद रैना ऐसा करने के लिए स्वतंत्र हैं। रोड सेफ्टी सीरीज में खेलना तय संन्यास के बाद सुरेश रैना विदेश टी20 लीग में खेलने के लिए स्वतंत्र हैं। सबसे पहले रैना रोड सेफ्टी सीरीज में खेलते दिखेंगे। इस लीग के लिए उनके नाम की पुष्टि पहले ही हो चुकी है। रैना पहले ही कह चुके हैं कि अगले दो-तीन साल तक वे और क्रिकेट खेलना चाहते हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से एनओसी ले लिया है। बीसीसीआई सचिव जय शाह और राजीव शुक्ला को भी रैना जानकारी दे चुके हैं। रैना ने बताया है कि वे रोड सेफ्टी सीरीज में खेलेंगे। दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और यूएई की फ्रेंचाइजी ने उनके साथ बात की है, लेकिन रैना ने इस बारे में अभी कोई फैसला नहीं किया है। रैना ने आखिरी प्रथम श्रेणी मैच 2018 में खेला था। इसके बाद से वे घरेलू क्रिकेट में कोई मैच नहीं खेल सके हैं। आईपीएल में भी रैना का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। इसी वजह से उन्हें कुछ मैचों में टीम से बाहर रखा गया और बाद में तो उन्हें कोई खरीदार ही नहीं मिला। शॉर्ट गेंदों के खिलाफ रैना की कमजोरी सबके सामने है और उन्हें विदेशी लीग में भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए इस कमजोरी पर काम करना होगा।