News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
महेन्द्र सिंह धोनी हैं इसके ब्रांड एम्बेसडर मुम्बई। भारत में अब अंतरराष्ट्रीय और घरेलू मैचों का स्पॉन्सर मास्टरकार्ड होगा। इससे पहले पेटीएम के पास यह अधिकार थे। भारत में होने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय मैच और घरेलू टूर्नामेंट्स को मास्टरकार्ड स्पॉन्सर करेगा। इनमें ईरानी ट्रॉफी, दिलीप ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट्स शामिल हैं। इसके साथ ही भारत में होने वाले सभी जूनियर क्रिकेट टूर्नामेंट्स (अंडर 19 और अंडर 23) का भी स्पॉन्सर मास्टरकार्ड ही होगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को इसका एलान किया। मास्टरकार्ड ने भारतीय दर्शकों के लिए अपनी रणनीतिक पहुंच को व्यापक बनाने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के साथ अपने सहयोग की घोषणा की। इसका उद्देश्य देश भर में और उसके बाहर क्रिकेट प्रेमियों के साथ मास्टरकार्ड के जुड़ाव को बढ़ाना है। मास्टरकार्ड दुनियाभर में बड़ा नाम है और UEFA चैंपियंस लीग, ग्रैमीज, कान्स फिल्म फेस्टिवल, ऑस्ट्रेलियाई और फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट जैसी बड़े टूर्नामेंट्स को भी स्पॉन्सर कर चुका है। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा- BCCI को मास्टरकार्ड के साथ जुड़कर प्रसन्नता हो रही है। आगे हमें ऑस्ट्रेलिा और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलनी है। इसके बाद अगले साल की शुरुआत में हमें श्रीलंका, न्यूजीलैंड के बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जानी है। अगले साल भारत में दिलीप ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट भी खेला जाना है। हमें उम्मीद है कि यह एक शानदार पार्टनरशिप होगी। भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पिछले चार सालों से मास्टरकार्ड के ब्रांड एम्बेसडर हैं। उन्होंने इस मौके पर कहा- क्रिकेट मेरा जीवन रहा है और मुझे वह सब कुछ दिया जो मेरे पास है। मैं रोमांचित हूं कि मास्टरकार्ड बीसीसीआई के सभी घरेलू क्रिकेट मैचों और विशेष रूप से घरेलू, जूनियर और महिला क्रिकेट को प्रायोजित कर रहा है। आज के रणजी और जूनियर खिलाड़ी कल देश के लिए खेलेंगे और 1.3 अरब भारतीयों के गौरव का प्रतीक बने रहेंगे।