News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
राज्यस्तरीय 46वीं जूनियर बालक कबड्डी चैम्पियनशिप के लिए चुनी जाएगी मथुरा की टीम
खेलपथ संवाद
मथुरा। 24 से 25 सितम्बर तक आगरा में होने वाली 46वीं जूनियर बालक (जोन-ए) ओपेन स्टेट कबड्डी चैम्पियनशिप के लिए मथुरा जिले की टीम का चयन किया जाना है। 10 सितम्बर को जेडी एकेडमी छाता में होने वाली जिलास्तरीय जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता में मथुरा जिले की टीम का चयन किया जाएगा। इच्छुक क्लब और एकेडमी निर्धारित शुल्क अदा कर पंजीयन कराकर प्रतियोगिता में सहभागिता कर सकते हैं।
मथुरा जिला कबड्डी संघ के सचिव सुनील श्रीवास्तव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मथुरा जिले के समस्त क्लबों और एकेडमियों से 10 सितम्बर को जेडी एकेडमी छाता में होने वाली जिलास्तरीय जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता में शिरकत करने का आह्वान किया है। श्री श्रीवास्तव ने बताया कि इस जिलास्तरीय जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता में वही खिलाड़ी शिरकत कर सकते हैं जिनकी आयु 31-12-2022 को 20 वर्ष या इससे कम तथा वजन 70 किलो से कम होगा। सभी खिलाड़ियों को अपना आधार कार्ड लाना अनिवार्य है।
संघ के सचिव ने बताया कि प्रतियोगिता में शिरकत करने वाली टीमों के लिए पंजीयन शुल्क रुपये 200 तथा प्रत्येक खिलाड़ी के लिए रुपये 50 निर्धारित किया गया है। इच्छुक टीमें आवश्यक अर्हताएं पूरी करते हुए प्रतियोगिता में शिरकत कर सकती हैं। इस प्रतियोगिता से जो मथुरा जिले की टीम चयनित की जाएगी वही टीम 24 से 25 सितम्बर तक आगरा में होने वाली 46वीं जूनियर बालक (जोन-ए) ओपेन स्टेट कबड्डी चैम्पियनशिप में प्रतिभाग करेगी।