News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
बोलीं- अब मां के दायित्वों को पूरा करने का समय न्यूयॉर्क। टेनिस की महान खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को यूएस ओपन के तीसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के साथ ही टूर्नामेंट में सेरेना का सफर खत्म हो गया है। माना जा रहा है कि यह सेरेना के करियर का आखिरी मैच था। हालांकि, उन्होंने अपने संन्यास को लेकर कुछ स्पष्ट नहीं किया है। इस मैच में सेरेना को अजला तोम्लजानोविक ने 7-5, 6-7, 6-1 के अंतर से मात दी। पहला सेट हारने के बाद दूसरे सेट में सेरेना ने शानदार वापसी की थी, लेकिन तीसरे सेट में अजला ने शुरुआत से ही बढ़त बनाई और आसानी से सेट जीतकर मैच अपने नाम किया। सेरेना ने पहले ही एलान कर दिया था कि यह उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा। हालांकि, तीसरे दौर में हारने के बाद उन्होंने कहा कि हम भविष्य के बारे में कुछ नहीं जानते। सेरेना का यह आखिरी मैच था, लेकिन उन्होंने जाते-जाते इतना इशारा दे दिया कि वह वापसी कर सकती हैं। सेरेना से जब वापसी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "हम भविष्य के बारे में नहीं जानते। कुछ भी हो सकता है, लेकिन अभी मैं एक मां के दायित्वों को पूरा करने पर ध्यान दूंगी। मैं अब अपनी जिंदगी जीना चाहती हूं।" उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन को लेकर कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया में खेलना बहुत पसंद करती हैं। उनके इस बयान को अगले साल जनवरी में होने वाले ऑस्ट्रेलियन ओपन से जोड़कर देखा जा रहा है। वह उस टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखाई दे सकती हैं। सेरेना ने अपनी बहन वीनस विलियम्स की तारीफ की। उन्होंने कहा कि अगर वीनस नहीं होतीं तो सेरेना कभी टेनिस नहीं खेल पाती। इस अमेरिकी दिग्गज ने 2015 फ्रेंच ओपन जीत को अपनी सबसे बड़ी उपलब्धि बताई। सेरेना तब फाइनल से पहले काफी बीमार थीं और नहीं खेलने के बारे में सोच रही थीं। उन्होंने बीमार होने के बावजूद फाइनल में खेलने का फैसला किया और लूसी साफारोवा को 6-3, 6-7, 6-2 से हराकर खिताब अपने नाम किया था। यूएस ओपन में ही जीता था पहला ग्रैंडस्लैम 23 बार की ग्रैंड स्लैम चैम्पियन सेरेना विलियम्स ने साल 1999 में यूएस ओपन टूर्नामेंट जीता था। यह उनके करियर का पहला ग्रैंड स्लैम था। इसके बाद उन्होंने महिला युगल में 14 ग्रैंड स्लैम और मिश्रित युगल में दो ग्रैंड स्लैम जीते। ओलम्पिक में उन्होंने चार बार अपने देश को स्वर्ण पदक दिलाया। महिला एकल और युगल दोनों रैंकिंग में उन्होंने राज किया और लम्बे समय तक पहले स्थान पर रहीं। महिला एकल में उन्होंने कुल 73 खिताब जीते हैं। सेरेना की ग्रैंड स्लैम जीतः ऑस्ट्रेलियन ओपन- 2003, 2005, 2007, 2009, 2010, 2015, 2017, फ्रेंच ओपन- 2002, 2013, 2015, विम्बलडन- 2002, 2003, 2009, 2010, 2012, 2015, 2016, यूएस ओपन- 1999, 2002, 2008, 2012, 2013, 2014.