News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
गया में होगी सब जूनियर नेशनल शूटिंग बाल प्रतियोगिता खेलपथ संवाद कानपुर। बाबू पूर्वा लेबर कॉलोनी किदवई नगर निवासी काजल राजपूत पुत्री राकेश कुमार-सविता राजपूत का चयन 41वीं सब जूनियर नेशनल शूटिंग बाल प्रतियोगिता के लिए उत्तर प्रदेश टीम में हुआ है। यह प्रतियोगिता गया (बिहार) में होगी। सचिव शैलेष कुमार ने बताया कि काजल राजपूत का राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन गाजियाबाद में सम्पन्न हुई राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर हुआ है। इस खेल की जहां तक बात है शूटिंग बाल खेल फिट इंडिया अभियान के तहत स्वदेशी खेलो में भी सम्मिलित है। शूटिंग बाल खेल भारत सरकार के खेल मंत्रालय से मान्यता प्राप्त है। काजल राजपूत के चयन पर उसके माता-पिता के साथ ही सभी शूटिंग बाल के खिलाड़ियों में खुशी की लहर है। कानपुर शूटिंग बाल संघ के अध्यक्ष अतुल सिंह का कहना है कि उत्तर प्रदेश की 12 सदस्यीय टीम में काजल राजपूत अकेले कानपुर की खिलाड़ी है, अन्य खिलाड़ी लखनऊ, गाजियाबाद, बनारस और मेरठ से हैं।