News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
दिग्गज बोले- सेरेना ने दुनिया भर की महिलाओं और लड़कियों को प्रेरित किया न्यूयॉर्क। अमेरिकी स्टार सेरेना विलियम्स टेनिस से संन्यास लेने वाली हैं। 23 बार की ग्रैंड स्लैंम चैम्पियन सेरेना इसका ऐलान कर चुकी हैं वे जल्द की कोर्ट को अलविदा कह सकती हैं। न्यूयार्क में 29 अगस्त से शुरू हो रहा साल का आखिरी ग्रैंड स्लैम उनका आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है। ऐसे में टेनिस के पूर्व दिग्गजों ने सेरेना की तारीफ करते हुए उनकी तुलना महान मुक्केबाज मुहम्मद अली से की है। रिटायर्ड अमेरिकी टेनिस स्टार जॉन मैकनरो और क्रिस एवर्ट ने कहा कि मुहम्मद अली की तरह ही सेरेना विलियम्स भी खेल के महानतम दिग्गजों में से एक हैं। यूएस ओपन के लिए ईएसपीएन पर कमेंट्री की जिम्मेदारी संभालने से पहले एवर्ट ने 23 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन सेरेना की सराहना की। 18 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन एवर्ट ने कहा, 'उनका इस खेल पर काफी प्रभाव है। वे खेल में क्रांतिकारी बदलाव लेकर आईं और उन्होंने दुनियाभर में लड़कियों और महिलाओं को खेलने के लिए प्रेरित किया। यह बताता है कि वे कितनी बड़ी स्टार हैं। जो चीज मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित करती है, वह यह है कि उन्होंने किस तरह टेनिस कोर्ट के बाहर भी असर डाला। उन्होंने युवा महिलाओं को अपनी ताकत में विश्वास रखने, अपने मन की बात कहने, निडर होने के लिए प्रेरित किया।' एवर्ट ने विलियम्स को दूसरों के लिए प्रेरणा बताया। उन्होंने कहा, 'वे कोर्ट से बाहर बहुत प्रेरणादायक रही हैं। कोर्ट पर उनका रिकॉर्ड, उनकी ताकत, उसकी मानसिक दृढ़ता जाहिर है, लेकिन उनकी निडरता ने मुझे वास्तव में प्रभावित किया है। उन्होंने टेनिस या जीवन में कभी कोई सीमा निर्धारित नहीं की है।' जब इस साल के यूएस ओपन की बात आई, तो एवर्ट ने चेतावनी दी 'उन्हें कम मत समझो' लेकिन स्वीकार किया, दूसरे सप्ताह तक पहुंचना उनके लिए कठिन होने वाला है। जबकि मैकेनरो ने कहा, 'कुछ भी हो सकता है।' सेरेना ऑल टाइम ग्रेट प्लेयर: मैकनरो 4 बार के यूएस ओपन चैम्पियन मैकनरो ने सेरेना को सर्वकालीन महान खिलाड़ी का दर्जा दिया। उन्होंने कहा, 'सेरेना के बारे में आपको बस इतना कहना है कि उन्होंने खुद को उस स्थान पर पहुंचाया है, जहां बिली जीन किंग, मुहम्मद अली, माइकल जॉर्डन, टॉम ब्रैडी हैं।' मैकेनरो ने सेरेना की तुलना एनबीए के स्टीफन करी से की। मैकेनरो ने कहा, 'सेरेना के पास अब तक की सबसे बेहतरीन सर्विस थी। मैं उनकी तुलना स्टीफन करी से करूंगा। हर कोई 3-पॉइंटर्स जमाता है, लेकिन कोई भी उनके जैसा नहीं करता।'