News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
दक्षिण अफ्रीका 151 रन पर सिमटा मैनचेस्टर। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसल टेस्ट प्रारूप में अपने घरेलू मैदान में सौ मैच खेलने वाले पहले क्रिकेटर हो गए। अपने 19 साल के करियर में एंडरसन ने कुल 172 टेस्ट खेले हैं। भारत के सचिन तेंदुलकर ने 23 साल के करियर में 94 टेस्ट घरेलू धरती पर खेले। ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग ने 17 साल के करियर में 92 टेस्ट घरेलू मैदान में खेले। इंग्लैंड के ही स्टुअर्ट ब्रॉड 14 वर्ष में 91 घरेलू टेस्ट खेल चुके हैं। एंडरसन ने 32 रन देकर तीन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने 37 रन देकर तीन विकेट लेकर ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन दक्षिण अफ्रीका की पारी को 151 रन पर समेट दिया। तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रही दक्षिण अफ्रीकी टीम के कप्तान डीन एल्गर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने जल्द ही मेहमान टीम के शीर्ष क्रम को चलता कर दिया। एक रात पहले हुई बारिश के कारण हालात तेज गेंदबाजों के अनुकूल थे। लंच तक दक्षिण अफ्रीका ने 77 रन में पांच विकेट खो दिए थे। दूसरे सत्र में तीन विकेट और खो दिए। एक समय स्कोर आठ विकेट पर 108 रन का था। कगिसो रबाडा (36) और एनरिच नोर्त्जे (10) ने नौवें विकेट के लिए 35 रन की साझेदारी की थी। पहले सत्र में पहली सफलता एंडरसन ने दिलाई थी, जब उन्होंने ओपनर सारेल इर्वी को विकेट के पीछे बेन फोक्स के हाथों लपकवा दिया था। ब्रॉड ने पगबाधा की दो अपील ठुकराए जाने के बाद एल्गर(12) को तीसरी स्लिप पर बेयरस्टो के हाथों कैच करा दिया। उसके बाद कीगन पीटरसन (21) को भी उसी अंदाज में पहली स्लिप में रूट के हाथों लपकवाया। मेहमान टीम ने 41 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे लेकिन बाद में अंग्रेज बल्लेबाजों ने स्थिति सुधार ली।