News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
गुजरात में 27 सितम्बर से होगा आयोजन खेलपथ संवाद ईटानगर। गुजरात में 27 सितम्बर से आयोजित होने जा रहे 36वें राष्ट्रीय खेलों में अरुणाचल प्रदेश से 38 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इसमें मुक्केबाजी, जूडो, स्केटिंग और भारोत्तोलन सहित कई प्रतिस्पर्धाओं के एथलीट शामिल होंगे। अरुणाचल ओलम्पिक संघ (एओए) ने यह जानकारी दी है। अध्यक्ष और शिक्षा मंत्री तबा तेदिर की अध्यक्षता में एक एओए टीम ने इस संबंध में खेल और युवा मामलों के मंत्री मामा नटुंग से मुलाकात की। टीम ने समीक्षा बैठक में नौ खेलों- एथलेटिक्स, ताइक्वांडो, मुक्केबाजी, कराटे, भारोत्तोलन, तीरंदाजी, वुशू, बैडमिंटन और फुटबॉल पर ध्यान केंद्रित करने पर चर्चा की। इस दौरान एसोसिएशन ने आगामी ओलम्पिक खेलों के लिए ओलम्पियन तैयार करने की दृष्टि से राज्य में खेलों के समग्र प्रचार के लिए अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक दिवस, राज्य ओलम्पिक खेलों के आयोजन और वार्षिक अनुदान सहायता के लिए वित्तीय सहायता में वृद्धि की भी मांग की। नाटुंग ने एओए को राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। समीक्षा बैठक में एसएसए के अध्यक्ष ब्याबांग ताज, प्रमुख सचिव (वित्त) शरत चौहान, खेल सचिव अनिरुद्ध सिंह और निदेशक तदर अप्पा, एओए महासचिव बामंग टागो और कोषाध्यक्ष बुलांग मारिक ने भाग लिया। इससे पहले, योरा ताडे के लिए एक मिनट का मौन रखा गया था, जिनका मंगलवार को चेन्नई के एक अस्पताल में चल रहे वाको इंडिया सीनियर्स और मास्टर्स नेशनल किकबॉक्सिंग चैम्पियनशिप में गंभीर चोट लगने के बाद निधन हो गया था।