News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
एशिया कप के सबसे ज्यादा सात टाइटल जीते रोहित शर्मा सबसे ज्यादा बार एशिया कप खेलने वाले भारतीय दुबई। यूएई में चौथी बार एशिया कप होने जा रहा है। इसकी शुरुआत 27 अगस्त से होगी और फाइनल 11 सितम्बर को खेला जाएगा। भारत दूसरी बार जीत की तिकड़ी लगाने के इरादे से उतरेगा। उसने 2016 और 2018 में पिछले दोनों एशिया कप में टाइटल जीते थे। वह 1988, 1990/91 और 1995 में लगातार चैम्पियन बन चुका है। यूएई में जब भी यह टूर्नामेंट हुआ है, भारत चैम्पियन बना है, यानी तीन बार। टीम सबसे ज्यादा 10 बार खिताबी मुकाबले में पहुंची है और 7 बार चैम्पियन बनी है। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा चार बार एमएस धोनी की कप्तानी में टीम उतरी है और दो बार चैम्पियन भी बनी है। 2016 के बाद एक बार फिर टी20 फॉर्मेट में टूर्नामेंट होगा। बांग्लादेश में भारत विजेता बना था। भारतीय टीम ने एशिया कप में सबसे ज्यादा 36 मैच जीते हैं। इस मामले में श्रीलंका दूसरे और पाकिस्तान तीसरे नंबर पर है। श्रीलंका ने 35 और पाकिस्तान ने 28 मुकाबले जीते हैं। रोहित शर्मा सबसे ज्यादा बार एशिया कप खेलने वाले भारतीय बने हैं। यह रोहित का सातवां सीजन होगा।