News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
वापसी के लिए जमकर तैयारी कर रहा है ओलम्पिक चैम्पियन खेलपथ संवाद नई दिल्ली। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के अध्यक्ष ने कहा चोट के कारण राष्ट्रमंडल खेलों से नाम वापस लेने वाले ओलम्पिक चैम्पियन भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा 'मेडिकल आधार पर फिट' होने पर ही डायमंड लीग में भाग लेंगे। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के अध्यक्ष आदिले सुमरिवाला ने बताया कि 26 अगस्त से लुसाने में डायमंड लीग होनी है। चोपड़ा का नाम 26 अगस्त को होने वाले टूर्नामेंट के प्रतियोगियों की सूची में है। सुमरिवाला ने बताया कि वह मेडिकल आधार पर फिट होगा तो ही खेलेगा। बता दें, नीरज चोपड़ा चोट से ठीक होने के बाद एक बार फिर वापसी के लिए जमकर तैयारी कर रहे हैं। पिछले महीने अमेरिका के यूजीन में विश्व चैम्पियनशिप में ऐतिहासिक रजत पदक जीतने के दौरान ग्रोइन में मामूली खिंचाव के कारण एक महीने के आराम की सलाह दी गई थी। पिछले दिनों चोपड़ा ने एक वीडियो साझा किया था, जिसमें उन्हें पहले एक पोल पर चढ़ते और फिर वापस नीचे आते देखा जा सकता है। पिछले साल टोक्यो ओलम्पिक में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीतने के बाद नीरज चोपड़ा ने इस साल धमाकेदार वापसी की। यूजीन, ओरेगन में विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में रजत जीतने से पहले उन्होंने दो बार भाला फेंक में राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा।