News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट नयी दिल्ली। भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत और सुकांत कदम ने इंडोनेशिया के द्वियोको द्वियोको और फ्रेडी सेतियावान को हराकर थाईलैंड में पैरा बैडमिंटन अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीता। भारतीय जोड़ी ने एसएल3.एसएल4 वर्ग में 21-18, 21-13 से जीत दर्ज की। पुरुष एकल में दोनों को फाइनल हारने के बाद रजत से संतोष करना पड़ा। प्रमोद को इंग्लैंड के डेनियल बेथेल ने 21-13, 21-19 से हराया जबकि कदम फ्रांस के लुकास माजूर से हार गए। रुत्विक रघुपति और मानसी जोशी ने मिश्रित युगल वर्ग में रजत पदक जीते। उन्हें फाइनल में फ्रांस के लुकार माजूर और फाउस्टाइन नोएल ने मात दी। महिला एकल में मनदीप कौर ने एसएल3 फाइनल में हमवतन मानसी को हराया, जबकि मनीषा रामदास ने जापान की काएदे कामेयामा को मात दी।