News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
भारतीय टीम पहला वनडे जीतकर 1-0 से आगे हरारे। जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे वनडे में भारतीय टीम शनिवार को उतरेगी तो कप्तान केएल राहुल यही उम्मीद कर रहे होंगे कि उन्हें बल्लेबाजी का जरूरी अभ्यास मिल सके। पहले मैच में दस विकेट की जीत के बाद भारतीय टीम इस प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ अपनी 8वीं सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगा। वर्ष 2013 से भारत ने जिम्बाब्वे में पिछली तीन सीरीज में 11 मैच जीते हैं जबकि एक भी मैच नहीं गंवाया है। एशिया कप में शाहीन शाह अफरीदी जैसे गेंदबाजों को खेलने से पहले भारतीय टीम के लिए बल्लेबाजी अभ्यास जरूरी है। पहले मैच में शिखर धवन और शुभमन गिल से पारी की शुरूआत जारी रखने वाले कप्तान राहुल ने नेतृत्व क्षमता का परिचय दिया लेकिन अब एशिया कप से पहले बल्लेबाज राहुल को भी रंगत में लौटना होगा। उन्हें पहली ही गेंद से आक्रमण की भारत की रणनीति को तुरंत अपनाना होगा। जिम्बाब्वे के खिलाफ राहुल के लिए यह सुनहरा मौका है। वहीं, दीपक हुड्डा को अगर बल्लेबाजी क्रम में ऊपर उतारा जाए तो उनका आत्मविश्वास बढे़गा। संजू सैमसन अगर चौथे नंबर पर उतरते हैं तो पारी के सूत्रधार की भूमिका निभा सकते हैं। कार्यवाहक कोच वीवीएस लक्ष्मण की नजरें पहली सीरीज जीतने और उसके बाद टीम संयोजन में प्रयोग पर होगी। धवन की बाजू में लगी चोट अगर गंभीर होती है तो ईशान किशन और राहुल का बायां दायां संयोजन पारी की शुरुआत के लिए उम्दा होगा। भारतीय टीम का लक्ष्य टॉस जीतने पर पहले बल्लेबाजी का होगा ताकि बल्लेबाजी के लिए समय मिल सके। उछालभरी पिच और तेज हवाओं से बल्लेबाजों के लिए चुनौती आसान नहीं होगी। जिम्बाब्वे के पास जेम्स एंडरसन और जोश हेजलवुड जैसे गेंदबाज नहीं हैं, लेकिन हालात से पार पाना भारतीय टीम के लिए चुनौतीपूर्ण होगा। दीपक चाहर ने पहले मैच के बाद कहा था कि दूसरे सत्र में गेंदबाजों को खास मदद नहीं मिल सकी है लेकिन पहले घंटे का खेल बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं था। दीपक चाहर ने लगातार सात ओवर फेंके जो अच्छा संकेत है कि वह कार्यभार प्रबंधन में कामयाब हो रहे हैं। प्रसिद्ध कृष्णा भी विविधताएं लाना चाहेंगे जबकि मोहम्मद सिराज की नजरें विकेट लेने पर लगी होंगी। संभावित प्लेइंग-11 भारत: शुभमन गिल, शिखर धवन, ईशान किशन, केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज। जिम्बाब्वे: इनोसेंट काया, तदीवानाशे मारुमनी/ताकुदजवानाशे कैटानो, वेस्ले मधेवेरे, सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, रेजिस चकाब्वा, रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, ब्रैड इवांस, रिचर्ड नगारवा, विक्टर न्याउची।