News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
विश्व कप को खतरा नहीं खेलपथ संवाद नई दिल्ली। अगले साल होने वाले पुरुष विश्व कप की मेजबानी को लेकर अनिश्चितता पर लगभग विराम लगाते हुए अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) और प्रशासकों की समिति ने हॉकी इंडिया के चुनाव नौ अक्टूबर से पहले कराने तथा संशोधित संविधान का अंतिम मसौदा अगले दस दिन में जमा करने पर सहमति जताई है। एफआईएच के प्रतिनिधिमंडल ने सीओए, खेल मंत्रालय और विश्व कप की मेजबान ओडिशा सरकार के आला अधिकारियों से मुलाकात को सार्थक बताया। एफआईएच दल में कार्यवाहक अध्यक्ष सैफ अहमद और सीईओ थियरी वील शामिल थे। बैठक के बाद एफआईएच ने यहां जारी बयान में कहा, ‘बैठक में एफआईएच द्वारा रखे गए दो अहम मसलों पर सीओए ने जवाब दिया। पहला हॉकी इंडिया के संशोधित संविधान का पहला मसौदा आज एफआईएच को सौंपा गया। इसके साथ ही अंतिम मसौदा अगले दस दिन में जमा किया जायेगा। इसके साथ ही हॉकी इंडिया के चुनाव 9 अक्टूबर 2022 से पहले कराने का फैसला आपसी सहमति से किया गया।' विश्व कप 13 से 29 जनवरी 2023 के बीच खेला जायेगा। एफआईएच ने पिछले महीने सीओए से संशोधित संविधान लागू करने और हॉकी इंडिया के ताजा चुनाव कराने संबंधी सिलसिलेवार ब्योरा मांगा था। ऐसी आशंका थी कि हॉकी इंडिया अगर खेल कोड के अनुरूप संविधान तुरंत लागू नहीं करता है तो भारत को विश्व कप की मेजबानी गंवानी पड़ सकती है।