News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
आईसीसी ने पिछले हफ्ते दी थी प्रस्तुति खेलपथ संवाद नई दिल्ली। क्रिकेट को ओलम्पिक में शामिल करने की कोशिश तेज हो गई है। कहा जा रहा है कि लॉस एंजिज्स में होने वाले 2028 ओलम्पिक में क्रिकेट को जगह मिल सकती है। 2028 के बाद 2032 में ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में ओलम्पिक खेलों का आयोजन होगा। अगर लॉस एंजिल्स में क्रिकेट को शामिल नहीं किया जाता है तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ब्रिस्बेन में इस खेल को शामिल करने की योजना बना रहा है। ईएसपीएन क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के अनुसार, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन ओलंपिक खेलों को लेकर अपनी योजना का खुलासा किया है। वह क्रिकेट को ओलंपिक में रखने के लिए पूरा प्रयास करेगा। दरअसल, नियम यह है कि ओलंपिक खेलों का आयोजन करने वाला शहर किसी नए खेल को शामिल कर सकता है। हालांकि, उसे अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) से इसके लिए मंजूरी लेनी होती है। ब्रिस्बेन से पहले 2028 में लॉस एंजिल्स में होने वाले ओलम्पिक में क्रिकेट को जगह मिल सकती है। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने क्रिकेट को समीक्षा खेलों में शामिल कर लिया है। यह खेल 128 साल बाद ओलंपिक में दिख सकता है। पिछली बार साल 1900 में पेरिस ओलंपिक में क्रिकेट खेला गया था। तब ब्रिटेन और मेजबान फ्रांस की टीमें ही खेली थीं। लॉस एंजिल्स में होने वाले ओलम्पिक की आयोजन समिति और अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक समिति ने पिछले हफ्ते अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को अपनी प्रस्तुति देने के लिए बुलाया था। आईसीसी द्वारा प्रस्तुति देने के बाद क्रिकेट को समीक्षा खेलों में शामिल कर लिया है। उसके साथ आठ अन्य खेल भी हैं। बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, लैक्रोस, ब्रेक डांसिंग, कराटे, किक-बॉक्सिंग, स्क्वैश और मोटरस्पोर्ट को भी इसमें जगह मिली है। क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने का फैसला अगले साल मुंबई में हो सकता है। मुंबई 30 मई से एक जून 2023 तक आईओसी सत्र की मेजबानी करेगा। आईओसी ने इस साल के शुरू में कहा था कि लॉस एंजेलिस में 28 खेलों को शामिल किया जाएगा। युवाओं को ध्यान में रखते हुए कुछ खेलों को रखा जा सकता है। ओलम्पिक में शामिल होने के लिए खेलों को कुछ मानदंडों पर खरा होना होता है। इसमें सबसे बड़ी चीज है लागत और जटिलता कम होना। इसके अलावा खिलाड़ियों के स्वास्थ्य, वैश्विक अपील, मेजबान देश का हित, लैंगिक समानता, युवा प्रासंगिकता और दीर्घकालिक स्थिरता को भी देखा जाता है। बर्मिंघम में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में महिला क्रिकेट को शामिल किया गया। मैचों के दौरान दर्शकों की बड़ी संख्या देखने को मिल रही है। इससे आईसीसी उत्साहित है। ओलम्पिक में सिर्फ महिला नहीं, बल्कि पुरुष टीम को भी शामिल होना पड़ेगा।