News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नई दिल्ली। श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने ने कहा कि भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बेहतरीन खिलाड़ी हैं। वह लंबे समय से चली आ रही अपनी खराब फॉर्म से उबरने में सक्षम हैं। कोहली और पूर्ण फिटनेस हासिल करने वाले केएल राहुल ने एशिया कप के लिए भारत की 15 सदस्य टीम में वापसी की है। एशिया कप दुबई और शारजाह में 27 अगस्त से 11 सितंबर के बीच खेला जाएगा। कोहली पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। उन्होंने नवंबर 2019 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोई शतक नहीं लगाया है। विराट इंग्लैंड दौरे में सभी प्रारूपों की छह पारियों में 76 रन बना सके थे। उन्होंने इस बीच पिछले साल स्थगित किए गए पांचवें टेस्ट मैच, दो एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच और इतने ही टी-20 मैच खेले थे। जयवर्धने ने आईसीसी रिव्यू के कार्यक्रम में कहा, ''विराट अभी जिस दौर से गुजर रहे हैं वह दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन वह बेहतरीन खिलाड़ी हैं। मेरा मानना है कि विराट के पास इस दौर से बाहर निकलने के लिए सभी साधन हैं। फॉर्म अस्थायी होती है, जबकि आपका कौशल स्थायी।'' जयवर्धने ने केएल राहुल के बारे में कहा, ''उन्हें जितना जल्दी मैच खेलने को मिलेंगे और क्रीज पर समय बिताएंगे तो उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा। यदि राहुल दमदार वापसी नहीं करते हैं तो रोहित शर्मा के साथ ऋषभ पंत को पारी का आगाज करने के लिए भेजना चाहिए। पंत भले ही घरेलू स्तर पर पर्याप्त मौकों पर पारी की शुरुआत नहीं की हो लेकिन वह ऐसा करने में सक्षम है। वह किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करें आप उनका खेल नहीं बदल सकते। वह नैसर्गिक खिलाड़ी हैं और पारी का आगाज करने के लिए वह एक विकल्प हो सकते हैं।''