News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
स्वर्ण पर डेढ़ करोड, रजत 75 लाख तथा कांस्य जीतने वाले को 50 लाख मिलेंगे खेलपथ संवाद चण्डीगढ़। बर्मिंघम में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने 22 गोल्ड, 16 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज मेडल के साथ कुल 61 मेडल जीते, वहीं इस पूरे आयोजन में हरियाणा के खिलाड़ियों का बोलबाला रहा। देश के 61 पदकों में हरियाणा के खिलाड़ियों ने 20 पदक जीतकर देशभर में हरियाणा का नाम रोशन किया। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि प्रदेश सरकार राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को स्वर्ण पदक के लिए डेढ़ करोड़, रजत पदक के लिए 75 लाख और कांस्य पदक के लिए 50 लाख रुपये देगी। इसके साथ ही राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लेने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को साढ़े सात लाख रुपये मिलेंगे। कॉमनवेल्थ गेम्स में हरियाणा के 42 खिलाड़ी शामिल हुए थे, इन खिलाड़ियों ने कुल 20 पदक अपने नाम किए, जो देश के कुल पदक का 32.7% है। इसके साथ ही खिलाड़ियों ने एक बार फिर इस बात को साबित कर दिया कि आखिर क्यों हरियाणा को खेल और खिलाड़ियों की धरती कहा जाता है। 29 खिलाड़ियों को मिले पदक प्रदेश के 29 खिलाड़ियों ने पदक जीत कर प्रदेश का नाम रोशन किया, इसमें17 खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत स्पर्धा और 12 खिलाड़ियों ने टीम इवेंट में पदक जीता, 9 खिलाड़ी महिला हॉकी टीम, 2 पुरुष हॉकी और 1 खिलाड़ी क्रिकेट टीम के पदक के विजेता रहे. हरियाणा के इन 9 खिलाड़ियों ने जीते गोल्ड नाहरी के पहलवान रवि दहिया, माडल टाउन के पहलवान बजरंग पूनिया, रोहतक की पहलवान साक्षी मलिक, झज्जर के पहलवान दीपक पूनिया, सोनीपत के खरखौदा की पहलवान विनेश फौगाट, सोनीपत के पुगथला के पहलवान नवीन, भिवानी की मुक्केबाज नीतू घनघस, लाठ के पावर लिफ्टर सुधीर और रोहतक के मुक्केबाज अमित पंघाल ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया. सिल्वर मेडल विजेता जींद की पहलवान अंशु मलिक, झज्जर के मुक्केबाज सागर, रोहतक की शेफाली (क्रिकेट टीम), सोनीपत के अभिषेक और करनाल के सुरेंद्र (हॉकी टीम) ने सिल्वर मेडल जीते। इन्होंने जीते कांस्य पदक भिवानी के पहलवान मोहित ग्रेवाल, भिवानी की मुक्केबाज जैस्मिन, सोनीपत की पहलवान पूजा गहलावत, रोहतक की पहलवान पूजा सिहाग, रोहतक के पहलवान दीपक नेहरा और महेंद्रगढ़ के एथलीट संदीप कुमार ने कांस्य पदक अपने नाम किए। हरियाणा की पिछले तीन राष्ट्रमंडल खेलों में स्थिति साल गोल्ड सिल्वर ब्रॉन्ज कुल
2022 9 4 7 20
2018 9 6 7 22
2014 5 9 5 19