News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
तूफानी पारी के साथ मनाया जश्न लंदन। वेस्टइंडीज के विस्फोटक ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड 600 टी20 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। उन्होंने द हंड्रेड लीग में लंदन स्प्रिट के लिए खेलते हुए यह खास उपलब्धि हासिल की। मैनचेस्टर ओरिजनल्स के खिलाफ इस मैच में पोलार्ड ने अपनी खास उपलब्धि का जश्न खास अंदाज में मनाया और 11 गेंद में 34 रन की तूफानी पारी खेली। लॉर्ड्स के एतिहासिक मैदान में अपना 600वां मैच खेल रहे पोलार्ड ने चार छक्के और एक चौका लगाया। इनमें से दो छक्के आखिरी ओवर में आए थे। नीदरलैंड के तेज गेंदबाज फ्रेड क्लासेन के आखिरी ओवर में पोलार्ड ने दो छक्कों की मदद से 12 रन बनाए और इस ओवर में कुल 15 रन बने। जब पोलार्ड बल्लेबाजी के लिए आए थे तो पारी में 30 गेंदें बची थी। इनमें से 11 गेंदें खेली और 34 रन बनाए। ओपनर जैक क्राउली (41 रन) और कप्तान मॉर्गन (37 रन) के बाद वो अपनी टीम के लिए तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। इस मैच में पोलार्ड की टीम लंदन स्प्रिट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट के नुकसान पर 160 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया और इसके जवाब में मैनचेस्टर ओरिजनल्स की टीम दो गें रहते 108 रन बनाकर आउट हो गई। इसके साथ ही लंदन की टीम ने यह मैच 52 के अंतर से जीत लिया। मैनचेस्टर के लिए फिलिप साल्ट (36 रन) सीए एबॉट (10 रन) और टॉम हार्टली (17 रन) ही दहाई का आंकड़ा छू पाए। लंदन के लिए जॉर्डन थॉम्पसन ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। मसून क्रेन और लियम डेविसन को दो-दो विकेट मिले। क्रिस वुड ने एक विकेट लिया। वहीं, मैनचेस्ट के लिए वॉल्टर ने शानदार गेंदबाजी की और अपनी 20 गेंदों में सिर्फ 18 रन देने के साथ ही दो विकेट भी लिए।