News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
जीवन कुमार शर्मा की देखरेख में आगे बढ़ी यह बेटी खेलपथ संवाद नई दिल्ली। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत को जूडो में तीसरा पदक मिल गया है। तूलिका मान ने जूडो में देश को तीसरा पदक दिलाया है। 23 साल की तूलिका को फाइनल में स्कॉटलैंड की सारा एडलिंग्टन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इस तरह तूलिका स्वर्ण से चूक गईं और रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा। वो इससे पहले भी कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर चुकी हैं। हालांकि, कॉमनवेल्थ गेम्स में यह उनका पहला पदक है। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में तूलिका का पहला मुकाबला मॉरीशस की ट्रैसी डुरहोन के खिलाफ था। 78 किलोग्राम या उससे ज्यादा भारवर्ग में तूलिका ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने इपॉन के जरिए एक अंक हासिल किया और यही निर्णायक साबित हुआ। हालांकि, मारीशस की खिलाड़ी ने पेनाल्टी के दो अंक भी गंवाए थे और अगर तूलिका कोई स्कोर नहीं भी करतीं तो उनकी जीत तय थी, लेकिन उन्होंने इसकी नौबत नहीं आने दी। तूलिका का दूसरा मैच न्यूजीलैंड के सिडनी एंड्यूस के साथ था। इस मैच में कीवी खिलाड़ी ने उन्हें कड़ी टक्कर दी और वजा-आरी के जरिए एक अंक हासिल किया, लेकिन तूलिका इपॉन के जरिए एक अंक हासिल किया और मैच जीत लिया। उन्होंने पेनाल्टी का एक अंक भी गंवाया था, लेकिन दोनों खिलाड़ियों ने स्कोर किया था। ऐसे में पेनाल्टी की अंक कोई महत्व नहीं था। तूलिका ने इस मैच में शिडो के जरिए भी अंक हासिल किया। महिलाओं के 78 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में तूलिका का सामना स्कॉटलैंड की सारा एडलिंग्टन के साथ था। इस मैच में उन्होंने शुरुआत में वजा-आरी से बढ़त हासिल कर ली थी, लेकिन आखिर मिनट में सारा ने इपपोन लगाकर मैच जीत लिया। राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीत चुकी हैं तूलिका 23 साल की तूलिका मान शुरुआत से ही जूडो की सबसे प्रतिभावान खिलाड़ियों में शामिल रही हैं। वो राष्ट्रीय स्तर पर कई प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं। जूनियर लेवल पर वो रजत पदक जीत चुकी हैं। तूलिका 2019 से अंतरराष्ट्रीय जूडो फेडरेशन के विश्व टूर में हिस्सा ले रही हैं। उन्होंने ताइपे में एशियन ओपन में कांस्य पदक अपने नाम किया था। इससे पहले 2018 में उन्होंने जयपुर में कॉमनवेल्थ चैम्पियनशिप जीती थी। 2017 में तूलिका ने बुडापेस्ट में पहली बार विश्व चैम्पियनशिप में भाग लिया था और टोक्यो में दुनिया की शीर्ष जूडो खिलाड़ियों का सामना किया था। 2019 में वॉलशाल में वो कॉमनवेल्थ चैम्पियन बनी थीं। जीवन कुमार शर्मा की देखरेख में आगे बढ़ने वाली तूलिका विश्व कप में एक कांस्य जीत चुकी हैं। जूनियर स्तर पर उन्होंने दो कांस्य अपने नाम किए हैं। जूनियर लेवल पर ही उन्होंने यूरोपियन कप में एक स्वर्ण पदक और नेशनल चैम्पियनशिप में एक स्वर्ण और एक रजत पदक जीत चुकी हैं। उन्होंने सीनियर स्तर पर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में दो स्वर्ण पदक भी जीते हैं।