News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
क्लो कैली के जश्न ने जीता दर्शकों का दिल लंदन। इंग्लैंड ने रच दिया। उसने पहली बार महिला फुटबॉल में कोई बड़ा टूर्नामेंट (वर्ल्ड कप या यूरो कप) अपने नाम किया है। इंग्लैंड ने रोमांचक मुकाबले में जर्मनी को 2-1 से हराया था। इला टोनी और क्लो कैली ने इंग्लिश टीम को जीत दिलाई। इला टोनी ने 62वें मिनट में गोलकर इंग्लैंड को मैच में 1-0 से आगे कर दिया था। ऐसा लग रहा था कि मेजबान टीम आसानी से मैच जीत जाएंगी, लेकिन 79वें मिनट में जर्मनी की लिना मैगुल ने गोल दाग कर वेम्बले स्टेडियम को खामोश कर दिया। इंग्लैंड की टीम हैरान रह गई। मैच एक्स्ट्रा टाइम में चला गया। वहां 110वें मिनट में क्ले कैली ने कमाल कर दिया। उन्होंने जर्मनी की डिफेंडर की गलती का फायदा उठाते हुए गेंद को गोलपोस्ट में डाल दिया। इंग्लैंड ने मैच में 2-1 की बढ़त ले ली। क्ले कैली क्लब फुटबॉल में मैनचेस्टर सिटी के लिए खेलती हैं। उन्होंने मैनचेस्टर सिटी के महान खिलाड़ी रहे अर्जेंटीना के सर्जियो अगुएरो की तरह गोल का जश्न मनाया। अगुएरो ने 2012 में क्यूपीआर के खिलाफ गोलकर टीम को इंग्लिश प्रीमियर लीग में चैंपियन बनाया था। उन्होंने गोल करने के बाद अपनी जर्सी उतार दी थी। अगुएरो मैदान में जर्सी लहराते हुए दौड़ गए थे। उस लम्हें को क्ले कैली ने फिर से जीवित कर दिया। कैली ने भी गोल करने के बाद जर्सी उतार दी। उसे हवा में लहराते हुए लंबी दौड़ भी लगाई। उनका यह वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कैली का यह जश्न मनाने का अंदाज सिर्फ अगुएरो की तरह नहीं था। 1999 महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में अमेरिका की ब्रांडी चैस्टिन ने भी चीन के खिलाफ जर्सी को उतारकर जश्न मनाया था। भाग्य ने जर्मनी का साथ नहीं दिया। कप्तान और सबसे ज्यादा गोल करने वाली एलेंक्जेंड्रा पॉप मांसपेशियों में खिंचाव के कारण इस मैच में नहीं खेल पाई। टीम को उनकी कमी खली। वहीं, इंग्लैंड के साथ इस बार भाग्य था। पिछले साल पुरुष टीम यूरो कप के फाइनल में इटली के खिलाफ हार गई थी। आखिरकार इंग्लैंड का 56 वर्षों का इंतजार समाप्त हुआ और उसे किसी बड़े टूर्नामेंट में जीत मिली। इससे पहले 1966 में इंग्लैंड की पुरुष टीम वर्ल्ड कप जीती थी।