News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
फिटनेस से लेकर स्किल तक इस खिलाड़ी का कोई जवाब नहीं खेलपथ संवाद नई दिल्ली। भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील क्षेत्री 40 साल के हो चुके हैं, लेकिन अभी भी वो देश के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी बने हुए हैं। फिटनेस से लेकर स्किल तक हर मामले में सुनील देश के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं। उन्होंने एक बार फिर इसका सबूत दिया है। सुनील क्षेत्री ने अपने जूनियर खिलाड़ियों के साथ एक वीडियो रिकॉर्ड किया है। इसमें उन्होंने बताया है कि सिर्फ पांच दिन की ट्रेनिंग के बाद युवा खिलाड़ी उन्हें पीछे नहीं कर पाए। इसके साथ ही उन्होंने उन लोगों को चेतावनी दी है, जो उनको बूढ़ा कहते हैं। सुनील क्षेत्री के इस वीडियो पर कईम दिग्गजों ने कमेंट किए हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी इनमें से एक हैं। विराट ने इस वीडियो पर कमेंट कर लिखा हाहा लीजेंड। विराट और सुनील आपस में बहुत अच्छे दोस्त हैं और कोहली सुनील के बड़े फैन भी हैं। वो कई बार सुनील क्षेत्री का सपोर्ट कर चुके हैं। सुनील क्षेत्री ने जो वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में क्षेत्री ने बताया कि वो पिछले एक महीने से यूरोप में थे और वहां हर तरह का खाना खा रहे थे। इसके बाद उन्होंने पांच दिन तक ट्रेनिंग की और टेस्ट में अपने तीन जूनियर साथियों को हरा दिया। इन तीनों की उम्र 20 साल के करीब थी। इसके बाद उन्होंने कहा कि एक 40 साल के बुड्ढे से ये जवान लड़के हार गए। जो लोग उनको बूढ़ा बोलते हैं वो अगली बार ऐसा करने से पहले सोच लें। हालांकि, सुनील क्षेत्री के सीनियर खिलाड़ी और भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान रेनेडी सिंह ने उनके भी मजे ले लिए। रेनेडी ने लिखा "सुनील जब आप छोटे थे, तो इन खिलाड़ियों से भी घटिया थे। इसे कभी न भूलें, लेकिन देखो अब आप कितने आगे आ गए हो और मैं निश्चिंत हूं कि वो आपसे सीख रहे हैं। आगे बढ़ते रहो भाई।" इसके साथ ही रेनेडी ने हंसने वाला और लाइक का इमोजी भी शेयर किया।