News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
होल्कर स्टेडियम अलीगढ़ के पदाधिकारियों और खिलाड़ियों ने दी बधाई
खेलपथ संवाद
अलीगढ़। अहिल्या बाई होल्कर स्टेडियम अलीगढ़ की होनहार एथलीट पायल शर्मा का लखनऊ के एथलेटिक्स छात्रावास में चयन किया गया है। पायल शर्मा के आवासीय खेल छात्रावास लखनऊ में चयन पर अलीगढ़ की सम्भागीय क्रीड़ाधिकारी रानी प्रकाश ने जहां लड्डू खिलाकर उसे बधाई दी वहीं अन्य अधिकारियों, खिलाड़ियों और खेलप्रेमियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
पिछले महीनों में आवासीय खेल छात्रावासों में प्रवेश के लिए प्रदेश भर में चलाए गए चयन ट्रायल में अहिल्या बाई होल्कर स्टेडियम अलीगढ़ की होनहार एथलीट पायल शर्मा ने भी सहभागिता की थी। उप-निदेशक खेल एस.एस. मिश्रा ने 20 जुलाई को जारी अपने पत्र में पायल शर्मा पुत्री सुखराम शर्मा निवासी गांव नगला मुरारी, जनपद अलीगढ़ को आवासीय एथलेटिक्स बालिका छात्रावास लखनऊ में चयन की सूचना दी है। पायल शर्मा को चार अगस्त, 2022 तक अपने अभिभावक के साथ पहुंच कर प्रवेश सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
इस सुखद समाचार से पायल ही नहीं उसके परिजन भी काफी खुश हैं। पायल शर्मा के आवासीय खेल छात्रावास लखनऊ में चयन पर अलीगढ़ की सम्भागीय क्रीड़ाधिकारी रानी प्रकाश ने बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि वह एथलेटिक्स के क्षेत्र में अपने जिले और प्रदेश का नाम जरूर रोशन करेगी।