News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
महिला मुक्केबाजों की फिटनेस पर बराबर ध्यान दे रही हैं फिजियो रीना सिंह खेलपथ संवाद बर्मिंघम। विश्व चैम्पियन निकहत जरीन और मौजूदा ओलम्पिक कांस्य पदक विजेता लवलीना बोर्गोहेन को राष्ट्रमंडल खेलों की महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता में शुरुआती दौर में आसान ड्रॉ मिला है। निकहत रविवार को महिलाओं के 48-50 किलोग्राम लाइट फ्लाईवेट वर्ग में मोजाम्बिक की हेलेना इस्माइल बगाओ के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगी। एक जीत उन्हें क्वार्टर फाइनल में पहुंचा देगी। वहां उनका मुकाबला वेल्स की हेलेन जोन्स से होगा। निकहत के लिए यह मैच भी आसान ही माना जा रहा है। टीम की फिजियो रीना सिंह का कहना है कि सभी खिलाड़ी अपनी फिटनेस पर बराबर ध्यान दे रही हैं लिहाजा हम कह सकते हैं कि मुक्केबाजी से देश को कई पदक मिलेंगे। दूसरी ओर, लवलीना शनिवार को अपने शुरुआती हल्के मिडिल वेट (66-70 किलोग्राम) मुकाबले में न्यूजीलैंड की कम चर्चित एरियन निकोलसन से भिड़ेंगी। इस मैच में जीत मिलने पर क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला पिछले राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीतने वाली वेल्स की रोजी एक्लेस से होगा। 2016 में रजत पदक और 2019 यूरोपीय चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली रोजी एक्लेस को पहले दौर में बाई मिली है। लाइटवेट (57-60 किलोग्राम) डिवीजन में जैस्मीन पहले राउंड बाई मिलने के बाद सीधे क्वार्टर फाइनल में उतरेंगी। जैस्मीन के लिए क्वार्टर फाइनल मैच मुश्किल होगा। वह चार अगस्त को न्यूजीलैंड की 2018 गोल्ड कोस्ट कांस्य पदक जीतने वाली ट्रॉय गार्टन के खिलाफ उतरेंगी। महिलाओं के न्यूनतम वजन (45-48 किलोग्राम) वर्ग में नीतू को पदक हासिल करने के लिए सिर्फ एक जीत की जरूरत है। ड्रॉ में आठ मुक्केबाज शामिल हैं। वह तीन अगस्त को क्वार्टर फाइनल में उत्तरी आयरलैंड की निकोल क्लाइड से भिड़ेंगी। पुरुषों में एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता और 2018 राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता अमित पंघाल एक अगस्त को फ्लाईवेट (48-51 किग्रा) वर्ग में वानुअतु के नामरी बेरी के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। दूसरी ओर, पिछले राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीतने वाले मोहम्मद हुसामुद्दीन 30 जुलाई को अपने शुरुआती फेदरवेट (54-5 किग्रा) मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के अमजोले डाययी से खेलेंगे। पूर्व एशियाई और विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता शिव थापा पहले दिन शुक्रवार को लाइट वेल्टरवेट (60 से 63.5 किग्रा) वर्ग के पहले दौर में पाकिस्तान के सुलेमान बलूच से भिड़ेंगे। वहीं, वेल्टरवेट (63.5 से 67 किग्रा) मुक्केबाज रोहित टोकस को पहले दौर में बाई मिली। वह दूसरे दौर में घाना के अल्फ्रेड कोटे से दो अगस्त को भिड़ेंगे। सुमित को भी मिडिलवेट (71-75 किग्रा) वर्ग में पहले दौर में बाई मिली है और रविवार को दूसरे दौर में उनका सामना ऑस्ट्रेलिया के कैलम पीटर्स से होगा। पुरुषों की लाइट हैवीवेट (75 से 80 किग्रा) स्पर्धा में आशीष कुमार को भी पहले दौर में बाई मिली और उनका सामना एक अगस्त को नीयू के ट्रैविस टापाटुएटोआ से होगा। वहीं, संजीत हैवीवेट पहले दौर में सैम के एटो लिउ प्लोड्जिकी-फौगली से भिड़ेंगे।