News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
अंडर-17 वर्ल्ड चैम्पियनशिप में पहलवान रोहित ने जीता सिल्वर मेडल खेलपथ संवाद सोनीपत। नीरज चोपड़ा के भाला फेंक में रजत पदक जीतने के बाद मंगलवार रात सोनीपत के युवा पहलवान रोहित शर्मा ने दुनिया में फिर देश का नाम रोशन किया। रोहित ने इटली के रोम में चल रही अंडर-17 वर्ल्ड चैम्पियनशिप में 48 किलोग्राम भार वर्ग में सिल्वर मेडल पर दांव लगाया। रोहतक के गांव घिलौड़ के रहने वाले रोहित सोनीपत जिले के गांव जुआं के अखाड़े में अभ्यास करते हैं। फाइनल मुकाबले में रोहित का मुकाबला मालडोवा के शरमनोव के साथ था। रोहित ने शुरू से आक्रामक खेलते हुए मैच को रोचक बना दिया, लेकिन विरोधी पहलवान उन पर भारी पड़ा। रोहित ने आखिरी सेकेंड तक दांव पर दांव लगाते हुए जीतने की कोशिश की, लेकिन 12-9 से पिछड़ कर उन्हें सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा। उनकी जीत के बाद गांव जुआं के राजीव गांधी खेल स्टेडियम में चल रहे अखाड़े के संचालक पहलवान संजीत ने कहा कि रोहित अच्छे पहलवान हैं। रोहित ने ग्रीको रोमन श्रेणी के 48 किलो भारवर्ग में देश का प्रतिनिधित्व किया। रोहित अपनी तीनों कुश्तियां जीतकर फाइनल में पहुंचे। संजीत ने कहा कि सभी को रोहित से गोल्ड मेडल की उम्मीद थी। लेकिन सिल्वर मेडल जीतने पर भी साथी पहलवानों और अखाड़े से जुड़े लोगों में खुशी की लहर है। उन्होंने कहा कि रोम से लौटने के बाद रोहित को सम्मानित किया जाएगा। रोहित की जीत पर कोच बलवंत सिंह, कोच डालमिया, विनोद सरपंच, मुकेश सरपंच, जोगेंद्र व ओम पहलवान ने शुभकामनाएं दी हैं।