News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
त्रिनिदाद। भारत के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे मैच के दौरान वेस्टइंडीज के पूर्व महान बल्लेबाज ब्रायन लारा से मुलाकात की। ऑलराउंडर ने पूर्व क्रिकेटर के साथ अपनी एक तस्वीर भी साझा की और लिखा- लीजेंड। ब्रायन लारा ने वेस्टइंडीज के लिए 430 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। इनमें 131 टेस्ट और 299 वनडे मैच शामिल हैं। टेस्ट में लारा के नाम 11,953 रन और वनडे में 10,405 रन हैं। टेस्ट की एक पारी में लारा के नाम सबसे ज्यादा स्कोर बनाने का भी रिकॉर्ड है। उन्होंने नाबाद 400 रन की पारी खेली थी वहीं, जडेजा के पास 291 अंतरराष्ट्रीय मैचों का अनुभव है। जडेजा की इस तस्वीर को उनकी आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इसके कैप्शन में सीएसके ने लिखा- आपके काम का बड़ा प्रशंसक। जडेजा दाहिने घुटने में चोट के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो वनडे में नहीं खेले थे। उनकी गैरमौजूदगी में अक्षर पटेल को पहले दो मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया था। अक्षर ने दूसरे मैच में 35 गेंदों में नाबाद 64 रन की पारी खेलकर टीम इंडिया को मैच जिताया था। इसकी बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में 312 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया था। दूसरे वनडे में जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा और अंतिम वनडे बुधवार, 27 जुलाई को खेला जाएगा। वनडे सीरीज में शिखर धवन टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। इसके बाद टी-20 सीरीज की शुरुआत होगी। टी-20 में कई सीनियर खिलाड़ी टीम में लौट आएंगे। इनमें नियमित कप्तान रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह को इस सीरीज में आराम दिया गया है।