News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल-2022 टूर्नामेंट खेलपथ संवाद सोनीपत। आयरलैंड में पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल-2022 टूर्नामेंट में देश के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और 2 स्वर्ण पदक सहित 11 मेडल जीते। सोनीपत निवासी हार्दिक ने पुरुष युगल वर्ग में चिराग के साथ मिलकर देश की झोली में सिल्वर मेडल डाला। बुधवार देर रात लौटे सोनीपत की सिक्का कॉलोनी निवासी पैरा खिलाड़ी हार्दिक ने बताया कि नित्याश्री और मनदीप कौर ने स्वर्ण पदक जीते। प्रमोद भगत, हार्दिक-चिराग, मनदीप-चिराग और अबु-हुबैदा हैदी की जोड़ी ने सिल्वर, कुमार नितेश, दीप राजन, निलेश गायकवाड़, चिरंजीत कौर, निलेश-मनोज ने ब्रांज मेडल जीते। हार्दिक का एक हाथ बचपन से छोटा और कमजोर है। हार्दिक ने वजन कम करने के लिए बैडमिंटन खेलना शुरू किया था। बाद में यह उनका जुनून बन गया। वे अब तक देश के लिए नौ अंतरराष्ट्रीय मेडल जीत चुके हैं। आयरलैंड पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल-2022 में पुरुष युगल में सिल्वर पदक जीते हैं। निशानेबाजी में समीर ने चांदी पर साधा निशाना दक्षिण कोरिया के छांगवान में आर्ईएसएसएफ निशानेबाजी विश्वकप में गांव पुरखास के समीर ने सिल्वर पर निशाना साधा। कोरोना काल में अभ्यास बंद होने के बाद समीर के पिता धर्मबीर ने बेटे के लिए खेत में ही शूटिंग रेंज बना दी थी। समीर की मां अनीता देवी खेल विभाग में निशानेबाजी की कोच हैं। समीर राष्ट्रीय स्तर की एक और अंतरराष्ट्रीय स्तर की दो प्रतियोगिताओं में भाग लिया है। समीर ने पहली प्रतियोगिता में 8 और अन्य दोनों प्रतियोगिताओं में मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।