News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
15 पदक जीतकर शीर्ष पर रहा चांगवन। भारत आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप में 5 स्वर्ण, 6 रजत और 4 कांस्य पदक लेकर शीर्ष पर रहा। टूर्नामेंट के आखिरी दिन भारत के अनीश भानवाला, विजयवीर सिद्धू और समीर ने 25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल टीम स्पर्धा में रजत पदक जीता। उन्हें फाइनल में चेक गणराज्य के मार्टिन पोड्रास्की, थॉमस टेहान और मटेज रामपुला ने हराया। स्कीट मिश्रित टीम स्पर्धा में भारत के मैराज अहमद खान और मुफद्दाल दीसावाला 17 टीमों में नौवें स्थान पर रहे। भारत ने 2019 में आईएसएसएफ विश्व कप के पांचों चरण जीते थे। वहीं 2021 में एक और इस साल काहिरा में पहला चरण जीता। अब भारतीय राइफल और पिस्टल निशानेबाज अक्टूबर में काहिरा में आईएसएसएफ विश्व चैम्पियनशिप खेलेंगे। शॉटगन निशानेबाज क्रोएशिया में सितम्बर में शॉटगन विश्व कप खेलेंगे।