News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
यह काम तो गांगुली-युवराज पूरे करियर में नहीं कर सके लंदन। भारत ने इंग्लैंड को तीसरे वनडे में पांच विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने 2-1 से वनडे सीरीज भी अपने नाम की। भारत को ऋषभ पंत की शानदार बल्लेबाजी और हार्दिक पांड्या के ऑलराउंड प्रदर्शन ने मैच जिताया। हार्दिक ने मैच में 55 गेंदों पर 77 रन की पारी खेली। इसके अलावा उन्होंने चार विकेट भी झटके। हार्दिक ने मैच में कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। हार्दिक पांड्या भारत की ओर से किसी एक वनडे मैच में 50 से ज्यादा रन बनाने और चार या इससे ज्यादा विकेट लेने वाले पांचवें खिलाड़ी बने। हार्दिक से पहले के. श्रीकांत, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और युवराज सिंह ऐसा कर चुके हैं। हालांकि, हार्दिक को छोड़कर बाकी सभी ने एशियाई पिचों पर ऐसा किया है। हार्दिक पहले भारतीय खिलाड़ी हैं जिसने एशिया के बाहर यह रिकॉर्ड बनाया है। गांगुली और युवराज ने दो-दो बार ऐसा किया था। हार्दिक पांड्या इंग्लैंड में किसी वनडे मैच में 50 से ज्यादा रन बनाने और चार या इससे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले जिम्बाब्वे के डंकन फ्लेचर (1983) और नील जॉनसन (1999) और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन (2019) ऐसा कर चुके हैं। इंग्लैंड के खिलाफ हार्दिक पांड्या ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले श्रीलंका के अरविंद डी सिल्वा ने इंग्लैंड के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 50 या इससे ज्यादा रन बनाए थे और चार या इससे ज्यादा विकेट लिए थे। हार्दिक ने सिर्फ वनडे में नहीं बल्कि टेस्ट की एक पारी और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भी ऐसा किया है। उन्होंने 2018 में नॉटिंघम टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ एक पारी में नाबाद 52 रन बनाए थे और 28 रन देकर पांच विकेट लिए थे। इसके अलावा इसी साल इंग्लैंड दौरे पर साउथैम्पटन टी-20 में इंग्लैंड के खिलाफ 51 रन बनाए थे और 33 रन देकर चार विकेट झटके थे। हार्दिक ने इंग्लैंड के खिलाफ ही तीनों फॉर्मेट में यह रिकॉर्ड बनाया है। हार्दिक तीनों फॉर्मेट में यह कारनामा करने वाले पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज के बाद सिर्फ दूसरे क्रिकेटर हैं। मैच की बात करें तो इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 45.5 ओवर में 259 रन पर सिमट गई थी। जवाब में भारत ने एक वक्त 72 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत ने पांचवें विकेट के लिए 133 रन की साझेदारी निभाई। हार्दिक पांड्या ने 55 गेंदों पर 71 रन की पारी खेली। वहीं, ऋषभ पंत 113 गेंदों पर 125 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने 260 रन का लक्ष्य 43वें ओवर में हासिल कर लिया।