News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
भारत को 2023 एशियाई यूथ वेटलिफ्टिंग की मिली मेजबानी खेलपथ संवाद नई दिल्ली। विश्व यूथ और जूनियर वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में बीते माह रजत पदक जीतने वाली महाराष्ट्र की आकांक्षा व्यवहारे ने रविवार को ताशकंद (उजबेकिस्तान) में खेली जा रही एशियाई यूथ और जूनियर वेटलिफ्टिंग में कांस्य पदक जीत लिया। 15 साल की आकांक्षा ने 40 किलो भारवर्ग में कुल 125 किलो वजन उठाया। उन्होंने स्नैच में 55 और क्लीन एंड जर्क में 70 किलो वजन उठाया। भारत की मानसी चामुंडा 120 किलो वजन उठाकर चौथे स्थान पर रहीं। फिलीपींस की कोलोनिया एंजलीन ने 134 किलो के साथ स्वर्ण जीता। वहीं भारतीय भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष सहदेव यादव ने बताया कि रविवार को भारत को 2023 की एशियाई यूथ और जूनियर वेटलिफ्टिंग की मेजबानी सौंप दी गई। उन्होंने बताया कि यह चैम्पियनशिप दिल्ली में कराई जाएगी। अंतिम बार भारत ने पुणे में 2015 में राष्ट्रमंडल चैम्पियनशिप के रूप में किसी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता की मेजबानी की थी।