News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
सिंगापुर ओपन के फाइनल में पहुंचीं खेलपथ संवाद नई दिल्ली। भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु सिंगापुर ओपन के फाइनल में पहुंच गई हैं। उन्होंने सेमीफाइनल मैच में जापान की साएना कावाकामी को 21-15, 21-7 के अंतर से हराया। कावाकामी की रैंक सिंधु से नीचे थी और इस मैच में उनके जीतने की संभावना काफी ज्यादा थी। अंत में हुआ भी यही और सिंधु ने शानदार जीत दर्ज की। दो बार की ओलम्पिक पदक विजेता सिंधु ने इस साल सैयद मोदी इंटरनेशनल और स्विस ओपन में दो सुपर 300 खिताब जीते थे। इसके बाद वो सिंगापुर ओपन अपने नाम करने से एक कदम दूर हैं। 32 मिनट तक चले सेमीफाइनल मुकाबले में जीत के साथ सिंधु ने कावाकामी के खिलाफ अजेय रहने का रिकॉर्ड बरकरार रखा है। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच कुल तीन मैच हुए हैं और तीनों सिंधु के नाम रहे हैं। अब सिंधु इस सीजन के अपने सुपर 500 खिताब से एक जीत दूर हैं। सिंधु के खिलाफ विश्व रैंकिंग में 38वें नंबर की खिलाड़ी कावाकामी शुरुआत में मुकाबले में नहीं दिखीं। सिंधु ने भी शुरुआत में गलतियां कीं, लेकिन बाद में वापसी करते हुए ब्रेक तक तीन अंक की बढ़त बना ली थी। इसके बाद जापानी खिलाड़ी भी लय में लौटीं और दोनों के बीच एक-एक अंक के लिए संघर्ष हुआ। आखिरकार सिंधु ने 18-14 की बढ़त बनाई और पहला गेम आसानी से जीत लिया। दूसरे गेम में भी कावाकामी का संघर्ष जारी रहा और वो 0-5 के अंतर से पिछड़ गईं। इसके बाद सिंधु ने 11-4 और 11-5 की बढ़त ली। अंत में सिंधु ने दूसरा सेट भी आसानी से जीतकर फाइनल में जगह बना ली।