News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
ईरान में 21 नवम्बर को विश्व कप का होगा पहला मैच तेहरान। ईरान ने फुटबॉल विश्व कप से चार महीने पहले टीम के मुख्य कोच ड्रैगन स्कोसिच को बर्खास्त कर दिया। ईरान की राष्ट्रीय समाचार एजेंसी ‘आईआरएनए’ ने कहा कि क्रोएशिया के 53 वर्षीय कोच टीम के साथ कतर नहीं जाएंगे। एशिया की शीर्ष रैंकिंग (23वें नंबर पर) वाली ईरान की टीम विश्व कप में इंग्लैंड, वेल्स और अमेरिका के साथ ग्रुप बी में है। उसका अभियान 21 नवंबर से शुरू होगा। स्कोसिच फरवरी 2020 में टीम के कोच बने थे और उनकी देख-रेख में टीम एशियाई विश्व कप क्वालिफिकेशन में आठ जीत और एक ड्रॉ के साथ शीर्ष पर रही थी। देश के राष्ट्रीय महासंघ ने अभी उनकी जगह किसी और नाम की घोषणा नहीं की है।