News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
प्रणय भी करेंगे भारतीय चुनौती की अगुवाई सिंगापुर सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट नई दिल्ली। दो बार की ओलम्पिक पदक विजेता पीवी सिंधु और फॉर्म में चल रहे एचएस प्रणय मंगलवार को सिंगापुर में शुरू हो रहे सिंगापुर सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगे। इस महीने के आखिर में शुरू हो रहे बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों से पहले यह आखिरी टूर्नामेंट है सिंधु (तीन) और किदांबी श्रीकांत (सात) महिला और पुरुष वर्ग में वरीयता प्राप्त खिलाड़ी हैं जिन्हें आसान ड्रॉ मिले हैं। दुनिया की सातवें नम्बर की खिलाड़ी सिंधु पहले दौर में बेल्जियम की लियाने टैन से खेलेंगी। उन्हें अंतिम आठ में थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरूंगफान से खेलना पड़ सकता है जिनके खिलाफ उनका रिकॉर्ड 17-1 का है। सेमीफाइनल तक सिंधु की राह आसान हो सकती है लेकिन अंतिम चार में उनकी टक्कर चिर-प्रतिद्वंद्वी ताई जू यिंग से हो सकती है जिसने हाल ही में सिंधु को लगातार छह बार हराया है। अनुभवी साइना नेहवाल अपने अभियान का आगाज मालविका बंसोड़ के खिलाफ करेंगी। इसमें विजयी रहने वाले का सामना 2018 एशियाई खेल रजत पदक विजेता हि बिंग जियाओ से हो सकता है। पुरुष युगल वर्ग में सात्विकसाइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने नाम वापस ले लिया है। भारत के लिए कृष्णा प्रसाद गारागा और विष्णुवर्धन गौड़ तथा ध्रुव कपिला और एम आर अर्जुन खेलेंगे। महिला युगल में पूजा डांडु और आरती सारा पहले दौर में क्वालीफायर से खेलेंगी। इंडोनेशिया ओपन के बाद वापसी कर रहे श्रीकांत को आसान ड्रॉ मिला है जबकि दुनिया के नम्बर एक खिलाड़ी और ओलम्पिक चैम्पियन विक्टर एक्सेलसेन ने नाम वापस ले लिया है। श्रीकांत का सामना पहले दौर में क्वालीफायर से होगा जबकि क्वार्टर फाइनल में वह हमवतन बी साई प्रणीत से भिड़ सकते हैं। सेमीफाइनल में टक्कर तीसरी वरीयता प्राप्त चीनी ताइपे के चोउ तियेन चेन से हो सकती है जो इंडोनेशिया मास्टर्स में उपविजेता रहे थे। मलयेशिया मास्टर्स और इंडोनेशिया ओपन में सेमीफाइनल में हारे प्रणय का सामना पहले दौर में थाईलैंड के सित्तिकोम थाम्मासिन से होगा वहीं पारूपल्ली कश्यप पहले दौर में जोनाथन क्रिस्टी से खेलेंगे। समीर वर्मा पहले दौर में चीन के गैर वरीय लि शि फेंग से खेलेंगे।