News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में किया कारनामा विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा गाले। लम्बे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने जोरदार वापसी की है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ गाले में शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन नाबाद 109 रन बनाए। उनकी इस पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन स्टम्प्स तक पांच विकेट खोकर 298 रन बना लिए हैं। स्मिथ के अलावा मार्नस लाबुशेन ने भी शतकीय पारी खेली। वे 104 रन बनाकर आउट हुए। स्मिथ ने करीब 19 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक जमाया है। यह उनका 28वां शतक है। वे अब विराट कोहली (27 शतक) से आगे निकल गए हैं और जो रूट (28 शतक) की बराबरी पर आ गए हैं। स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में इससे पहले अपना आखिरी शतक जनवरी 2021 में भारत के खिलाफ सिडनी टेस्ट में जमाया था। तब उन्होंने 131 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद से स्मिथ 10 टेस्ट मैचों में कोई शतक नहीं जमा पाए थे। इन मुकाबलों में उन्होंने 37.80 की औसत से 567 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। कंगारू टीम के दो विकेट 70 रन के स्कोर पर गिर गए थे। डेविड वॉर्नर 5 और उस्मान ख्वाजा 37 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद लाबुशेन और स्मिथ ने तीसरे विकेट के लिए 134 रन की साझेदारी तक ऑस्ट्रेलिया को 200 रन के पार पहुंचाया। लाबुशेन का विकेट लेफ्ट आर्म स्पिनर प्रभात जयसूर्या ने लिया। जयसूर्या ने इसके बाद ट्रेविस हेड (12 रन) और ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन (4 रन) को भी आउट किया। सीरीज में 1-0 से आगे है ऑस्ट्रेलिया ऑस्ट्रेलिया की टीम इस सीरीज में 1-0 से आगे है। गॉल में ही खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीत हासिल की थी। अगर दूसरा टेस्ट ड्रॉ रहता है या इसे ऑस्ट्रेलिया जीतता है तो ऑस्ट्रेलियाई टीम 11 साल बाद श्रीलंका में कोई टेस्ट सीरीज जीतेगी। इस मामले में यहां कंगारुओं को आखिरी कामयाबी 2011 में मिली थी। तब उसने 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से जीत हासिल की थी।