News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
टीम इंडिया सिर्फ दो मैच जीते वो भी आयरलैंड के खिलाफ नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में भारतीय टीम को सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। राहुल द्रविड़ के कोच रहते यह विदेश में भारत की लगातार छठी हार थी। भारतीय टीम का कोच बनने के बाद द्रविड़ ने विदेशी जमीन में पहले ही मैच में टीम इंडिया को चैम्पियन बनाया था, लेकिन इसके बाद वो भारत को किसी मैच में जीत नहीं दिला पाए हैं। साल 2022 में भारत ने विदेश में कुल आठ मैच खेले हैं और छह में उसे हार का सामना करना पड़ा है। जिन दो मैचों में जीत मिली है वो दोनों आयरलैंड के खिलाफ थे और दूसरे टी20 में भारत हारते-हारते बचा था। इसके बाद सवाल उठने लगे हैं कि क्या टीम इंडिया सिर्फ घर की शेर है। विराट कोहली और रवि शास्त्री की अगुआई में भारत ने कोई आईसीसी ट्रॉफी भले न जीती हो, लेकिन विदेशों में टीम इंडिया का प्रदर्शन लाजवाब रहा था। वहीं, रोहित-द्रविड़ के युग में भारत का प्रदर्शन इसके ठीक उलट रहा है। इस साल विदेश में पहली जीत के लिए तरस रहे हैं द्रविड़ साल 2022 में भारतीय टीम ने विदेश में जो दो टी20 मैच जीते हैं, उनमें वीवीएस लक्ष्मण भारतीय टीम के कोच थे और हार्दिक पांड्या कप्तानी कर रहे थे। वहीं, दो छह मैच हारे हैं। उनमें तीन टेस्ट और तीन वनडे मैच शामिल हैं। पांच हार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली हैं, जबकि एक हार इंग्लैंड के खिलाफ है। इस दौरान द्रविड़ कोच रहे, लेकिन कप्तान बदलते रहे। पहला टेस्ट भारत केएल राहुल की कप्तानी में हारा अगले टेस्ट में विराट कोहली की कप्तानी में हार मिली। केएल राहुल ने वनडे सीरीज में कप्तानी की और सभी तीन मैच गंवाए। इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ कप्तानी की और भारत यह मैच भी हार गया। इस दौरान सिर्फ एक मैच में भारत जीत के करीब था, जब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में दीपक चाहर ने अर्धशतक लगाकर टीम इंडिया को जीत के करीब पहुंचाया था और भारत चार रन से यह मुकाबला हारा था। इसके अलावा विदेशी जमीन पर टीम इंडिया फ्लॉप रही है। घर में आंकड़े शानदार साल 2022 में भारत ने घर में कुल 16 मैच खेले हैं और 13 में जीत हासिल की है। सिर्फ दो मुकाबलों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है और एक मैच बेनतीजा रहा है। इस साल भारत ने घर में वेस्टइंडीज, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमों के खिलाफ मैच खेले हैं। इनमें से सिर्फ दक्षिण अफ्रीका ही दो मैच जीत पाई है। इन दोनों मैच में भी रोहित, विराट जैसे सीनियर खिलाड़ी नहीं थे। वहीं, वेस्टइंडीज और श्रीलंका जैसी टीमें हर मुकाबला हारी हैं।