News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
जोकोविच 11वीं बार विम्बलडन के सेमीफाइनल में पहुंचे लंदन। डिफेंडिंग चैम्पियन सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने मंगलवार (पांच जुलाई) को पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल में इटली के जेनिक सिनर को हरा दिया। उन्होंने दो सेटों में पीछे होने के बाद शानदार वापसी की और लगातार तीन सेट जीतकर 11वीं बार विम्बलडन ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनाई। जोकोविच ने सिनर को 5-7 2-6 6-3 6-2 6-2 से हराया। दूसरी ओर जर्मनी की तात्जाना मारिया ने हमवतन जुले निमियर को हराकर पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचीं। दो बच्चों की मां 34 वर्षीय मारिया ने एक सेट हारने के बाद वापसी की और निमियर को 4-6, 6-2, 7-5 हरा दिया। मारिया फाइनल में जगह बनाने के लिए तीसरी वरीय ट्यूनिशिया की ओन्स जाबेउर या चेक गणराज्य की गैर वरीय मैरी बौजकोवा से भिड़ेंगी। ओपन एरा में सिर्फ तीसरी बार क्वार्टर फाइनल में जर्मनी की दो महिला खिलाड़ी आमने-सामने हुईं। निमियर ने पहला सेट जीतकर मैच में शानदार शुरुआत की। दूसरे सेट में मारिया ने जबरदस्त तरीके से वापसी की। उन्होंने 6-2 से दूसरे सेट को जीत लिया। तीसरे सेट में 22 वर्षीय निमियर और मारिया के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। निमियर ने आखिरी समय तक मारिया को परेशान किया, लेकिन वह सेट नहीं जीत पाईं। मारिया ने तीसरे सेट को 7-5 से जीतकर मैच अपने नाम कर लिया। जोकोविच की बात करें तो जेनिक सिनर के खिलाफ पहले दो सेट में हारने के बाद ऐसा लगा कि मैच में कुछ उलटफेर हो जाएगा। सिनर ने पहले दो सेट को 7-5 और 6-2 से अपने नाम किया। जोकोविच ने तीसरे सेट में शानदार वापसी की और 6-3 से उसे जीत लिया। उसके बाद चौथे और पांचवें सेट में भी आसानी से 6-2, 6-2 से जीत दर्ज की। अब फाइनल में जगह बनाने के लिए उनका सामना ब्रिटेन के कैमरन नोरी या बेल्जियम के डेविड गोफिन से होगा। छह बार विम्बलडन जीतने वाले जोकोविच इस टूर्नामेंट में अब तक 11 बार पांच सेट का मैच खेल चुके हैं। उन्हें इकलौती हार 2006 में मिली थी। जोकोविच इस बार अगर चैंपियन बनते हैं तो पीट सैम्प्रास के सात खिताब की बराबरी कर लेंगे। इस मामले में शीर्ष पर रोजर फेडरर (आठ ट्रॉफी) हैं।