News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
रोसीयू। रोवमैन पावेल की 28 गेंद में नाबाद 61 रन की पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बांग्लादेश को 35 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। पावेल ने पारी में दो चौके और छह छक्के जड़े, जिससे वेस्टइंडीज ने पांच विकेट पर 193 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन किंग ने 43 गेंद में 57 जबकि कप्तान निकोलस पूरन ने 30 गेंद में 40 रन की पारी खेली। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शरीफुल इस्लाम ने 40 रन देकर दो विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम छह विकेट पर 158 रन ही बना सकी। बांग्लादेश ने 23 रन तक ही तीन विकेट गंवा दिए थे, लेकिन शाकिब अल हसन की 52 गेंद में नाबाद 68 रन की पारी की बदौलत हार के अंतर को कम करने में सफल रही। वेस्टइंडीज ने इससे पहले दो मैच की टेस्ट शृंखला में बांग्लादेश को 2-0 से हराया था।