News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
10 विकेट से हराकर सीरीज में बनाई अजेय बढ़त पल्लेकल। पल्लेकल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम 173 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। जवाब में भारत ने स्मृति मंधाना (94*) और शैफाली वर्मा (71*) की बदौलत आसानी से मैच जीत लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 11 रन पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे। अमा कंचना (47*) ने किसी तरह अपनी टीम को 150 के पार पहुंचाया। नीलाक्षी डिसिल्वा ने भी 32 रनों का योगदान दिया था। भारत के लिए रेणुका सिंह ने सबसे अधिक चार विकेट हासिल किए। स्कोर का पीछा करते हुए मंधाना (94*) और शैफाली वर्मा (71*) ने भारत को 25.4 ओवरोें में ही आसानी से जीत दिला दी। ओपनर बल्लेबाज मंधाना ने 83 गेंदों में नाबाद 94 रनों की पारी खेली जिसमें 11 चौके और एक छक्का शामिल है। वनडे क्रिकेट में अब उनके नाम 2,886 रन हो चुके हैं और वह वनडे में तीसरी सबसे अधिक रन बनाने वाली भारतीय महिला बल्लेबाज बन गई हैं। रनों के मामले में मंधाना ने अंजुम चोपड़ा को पीछे छोड़ा है। चोपड़ा ने 127 वनडे मैचों में 2,856 रन बनाए हैं। रेणुका सिंह ने 10 ओवर में एक मेडन सहित केवल 28 रन खर्च किए और चार विकेट हासिल किए। यह पहला मौका है जब उन्होंने किसी वनडे मैच में चार विकेट लिए हैं। वनडे क्रिकेट में उनके नाम लगभग 15 की औसत से 10 विकेट हो चुके हैं। मेघना सिंह ने अच्छी तरह सेट हो चुकी चमारी अटापट्टू (27) का विकेट हासिल किया। उन्होंने 10 ओवर में 43 रन देते हुए दो विकेट लिए। दीप्ति शर्मा ने 30 रन देकर दो विकेट लिए और लगातार गेंदों में श्रीलंका के पुछल्ले बल्लेबाजों को आउट किया। वनडे क्रिकेट में वह 30.08 की औसत के साथ 86 विकेट ले चुकी हैं। श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 12.19 की अद्भुत औसत से 21 विकेट लिए हैं। राजेश्वरी गायकवाड़ ने काफी किफायती गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका को बांधकर रखा। उन्होंने 10 ओवर में केवल 24 रन खर्च किए और दो मेडन ओवर भी फेंके।