News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
देश के लिए दी टी-20 लीग की कुर्बानी नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने साफ किया है कि वो इस सीजन बिग बैश लीग में नहीं खेलेंगे। स्टार्क ने कहा है कि इस साल ऑस्ट्रेलियाई टीम को काफी ज्यादा मैच खेलने हैं और व्यस्त शेड्यूल की वजह से वो बिग बैश लीग नहीं खेलेंगे। लगातार क्रिकेट खेलने से स्टार्क चोटिल हो सकते हैं और इससे बचने के लिए उन्होंने बिग बैश लीग से दूरी बनाने का फैसला किया है। भारतीय खिलाड़ियों को भी मिशेल स्टार्क से सीखने की जरूरत है। कई मौकों पर भारत के व्यस्त शेड्यूल की वजह से खिलाड़ियों को परेशानी होती है। आईपीएल 2022 के दौरान रवींद्र जडेजा और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी चोटिल भी हुए थे। इसके बावजूद कोई भी खिलाड़ी आईपीएल छोड़ने के लिए तैयार नहीं होता है। पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री सहित कई दिग्गज विराट कोहली को भी सलाह दे चुके हैं कि वो अपना वर्कलोड मैनेज करने के लिए आईपीएल छोड़ सकते हैं या सिर्फ आईपीएल के आधे मैच खेल सकते हैं, लेकिन विराट ने यह सलाह नहीं मानी। इसके उलट भारतीय खिलाड़ी आईपीएल के बाद अंतरराष्ट्रीय मैचों में आराम करना बेहतर समझते हैं। हाल ही में आईपीएल के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भारत के कई खिलाड़ी नहीं खेले थे, क्योंकि वो आईपीएल के बाद आराम कर रहे थे। टीम इंडिया इस सीरीज के शुरुआती दो मैच हारी और लगातार 13 मैच जीतने का विश्व रिकॉर्ड बनाने से चूक गई। अगर सीरीज पूरी होती तो भारत के ऊपर सीरीज गंवाने का भी खतरा था। ऐसे में टीम इंडिया के खिलाड़ियों को मिशेल स्टार्क से सीखने और जरूरत पड़ने पर आईपीएल से दूरी बनाने की जरूरत है। क्या बोले स्टार्क? स्टार्क आखिरी बार 2014-15 में सिडनी सिक्सर्स के लिए बिग बैश लीग में खेले थे। इस बार फिर बीबीएल में न खेलने पर उन्होंने कहा, "जब भी मैं इस लीग में खेला हूं, मैंने हमेशा इसका आनंद लिया है, लेकिन आईपीएल और बीबीएल के लिए मेरा दृष्टिकोण अलग है। मैंने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के शेड्यूल को देखा और इसके लिए जितना हो सके उतना फिट रहकर अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं। ऐसे में फ्रेंचाइजी क्रिकेट मेरे लिए दूसरी प्राथमिकता है।" आने वाले समय में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को लगातार मैच खेलने हैं। श्रीलंका में मौजूदा सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया को जिम्बाब्वे, न्यूजीलैंड, भारत, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलना है। इसके अलावा टी20 विश्व कप में भी यह टीम खिताब का बचाव करने उतरेगी। बीबीएल विंडो से पहले वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका और भारत के खिलाफ टेस्ट मैच होंगे। 2023 में एशेज और वनडे विश्व कप भी हैं। इस वजह से स्टार्क टी20 लीग से दूरी बनाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर ध्यान देना चाहते हैं। स्टार्क ने कहा कि अगले 18 महीनों में शेड्यूल बहुत व्यस्त है। मैं हमेशा ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को पहले रखूंगा और फिर फ्रेंचाइजी क्रिकेट मेरी दूसरी प्राथमिकता रहेगी। मुझे घर पर समय बिताना और अपनी पत्नी के साथ रहना पसंद है। स्टार्क की पत्नी एलिसा हीली भी ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा हैं और अक्सर उनसे दूर रहती हैं। बीबीएल दिसंबर से जनवरी के बीच खेला जाता है।