News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
इंग्लैंड ने जीता टॉस, किया क्षेत्ररक्षण का फैसला बर्मिंघम। भारत और इंग्लैंड के बीच अधूरी टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच एजबेस्टन के मैदान में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया उसके तेज गेंदबाज एंडरसन ने शुभमन गिल (17) और चेतेश्वर पुजारा (13) को अपना शिकार बनाया। समाचार लिखे जाने तक भारत ने अपनी पहली पारी में दो विकेट पर 53 रन बनाए हैं। पांच मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 2-1 के अंतर से आगे है। अब जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में टीम इंडिया यह मैच जीतने या ड्रॉ कराने की कोशिश करेगी। ऐसा होने पर भारत 15 साल बाद इंग्लैंड की जमीन पर टेस्ट सीरीज जीत लेगा। अब तक के खेल में इंग्लैंड मजबूत स्थिति में नजर आ रहा है। शुभमन गिल बड़ी पारी खेलने में असमर्थ रहे और 17 रन पर अपना विकेट गंवा दिया। 27 रन पर पहला विकेट गंवाने के बाद 46 के स्कोर पर टीम इंडिया को दूसरा झटका लगा। 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर एंडरसन ने पुजारा को स्लिप में खड़े क्रॉली के हाथों कैच कराया। पुजारा 46 गेंदों पर 13 रन बनाकर आउट हुए। लंच तक भारत का स्कोर दो विकेट पर 53 रन है। फिलहाल विराट कोहली और हनुमा विहारी क्रीज पर हैं। पुजारा के आउट होने के बाद कोहली मैदान पर आए हैं। उनके सामने तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की चुनौती है। एंडरसन ने कोहली को टेस्ट में सात बार आउट किया है। ऐसे में दोनों के बीच टक्कर देखने लायक होगी।