News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
मुंबई इंडियंस ने अगले सीजन की तैयारी अभी से शुरू की मुम्बई। आईपीएल-15 में लचर प्रदर्शन के बाद मुंबई इंडियंस ने अगले सीजन की तैयारी अभी से शुरू कर दी है। वह अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों को जुलाई में तीन हफ्ते के लिए इंग्लैंड दौरे पर लेकर जाएगी। आधुनिक ट्रेनिंग सुविधाओं के अलावा युवा भारतीय खिलाड़ियों को कई काउंटी टीमों के साथ कम से कम 10 टी-20 मैच खेलने हैं। बताया जा रहा है कि इसमें एनटी तिलक वर्मा, कुमार कार्तिकेय, रमनदीप सिंह, ऋतिक शौकीन जैसे खिलाड़ियों को टी-20 क्लब में खेलने का अनुभव हासिल होगा। ब्रिटेन में मौजूद अर्जुन तेंदुलकर और दक्षिण अफ्रीका के युवा डेवाल्ड ब्रेविस के भी जुड़ने की संभावना है। इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर ध्यान देने के लिए मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच महेला जयवर्धने की अगुवाई में सपोर्ट स्टाफ भी मौजूद होगा। ब्रिटेन दौरे पर जाने वाली संभावित टीम : एनटी तिलक वर्मा, कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन, मयंक मरकंडे, राहुल बुद्धि, रमनदीप सिंह, अनमोलप्रीत सिंह, बासिल थम्पी, मुरुगन अश्विन, आर्यन जुयाल, आकाश मेधवाल, अरशद खान, अर्जुन तेंदुलकर, डेवाल्ड ब्रेविस (विदेशी)।