News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
स्टेरॉयड लेने पर मिली सजा बर्न (स्विट्जरलैंड)। स्विट्जरलैंड के धावक एलेक्स विल्सन को एनाबॉलिक स्टेरॉयड के इस्तेमाल के लिए मंगलवार को चार साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया। स्विट्जरलैंड के डोपिंग रोधी न्यायाधिकरण ने फैसला में कहा कि उन्होंने जानबूझकर एनाबॉलिक स्टेरॉयड का इस्तेमाल किया था। 31 साल के एलेक्स पर यह प्रतिबंध अप्रैल 2025 तक प्रभावी रहेगा। वह सीएएस में फैसले के खिलाफ अपील कर सकते हैं। पिछले साल टोक्यो ओलंपिक के समय यह मामला उठा था जब खेल पंचाट (कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट) के न्यायाधीशों ने विल्सन के अस्थायी निलंबन को हटा दिया था। वह पुरुषों की 100 और 200 मीटर स्पर्धा में प्रतिस्पर्धा करने वाले थे। विल्सन ने 2018 यूरोपीय चैंपियनशिप में 200 मीटर स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था। 2021 में प्रतियोगिता से बाहर लिए गए उनके नमूने की जांच में स्टेरॉयड ट्रेनबोलोन की पुष्टि हुई थी।