News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
दीपिका एण्ड कम्पनी का रजत पर निशाना पेरिस। दीपिका कुमारी, अंकिता भगत और सिमरनजीत कौर की भारतीय महिला रिकर्व टीम ने रविवार को विश्व कप के तीसरे चरण में एकतरफा फाइनल में चीनी ताइपे की तिकड़ी से हारकर रजत पदक हासिल किया। भारत ने इस तरह प्रतियोगिता में अपना अभियान एक स्वर्ण और दो रजत पदक से समाप्त किया। भारत को दो पदक कम्पाउंड वर्ग में मिले थे। महिला रिकर्व टीम को 13वीं वरीयता दी गयी थी, क्योंकि तीनों तीरंदाज व्यक्तिगत क्वालीफिकेशन दौर में शीर्ष 30 से बाहर रही थीं। भारतीय टीम फाइनल में प्रभावित नहीं कर सकी और चीनी ताइपे से सीधे सेट में 1-5 (53-56 56-56 53-56) से हार गयी। चीनी ताइपे के लाइन अप में रियो ओलम्पिक टीम में कांस्य पदक जीतने वाली टीम की सदस्य लेई चिएन यिंग भी शामिल थीं। टूर्नामेंट कम्पाउंड तीरंदाज ज्योति सुरेखा वेन्नाम की स्वप्निल वापसी के बारे में रहा। जिन्होंने अभिषेक वर्मा के साथ मिलकर भारत को एक स्वर्ण (मिश्रित टीम स्पर्धा) दिलाया और शनिवार को एक व्यक्तिगत रजत पदक जीता। अभिषेक-ज्योति की जोड़ी का गोल्ड पर निशाना अभिषेक वर्मा और ज्योति सुरेखा वेन्नम की जोड़ी ने शनिवार को यहां विश्व कप के तीसरे चरण के फाइनल में फ्रांस के अनुभवी प्रतिद्वंद्वियों को हराकर कम्पाउंड मिश्रित टीम तीरंदाजी स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। भारतीय जोड़ी ने शानदार शुरुआत करते हुए जीन बौल्च और ओलम्पिक पदक विजेता सोफी डोडेमोंट को करीबी मुकाबले में 152-149 से हराकर पीला तमगा हासिल किया। यह भारत का कम्पाउंड मिश्रित टीम में विश्व कप का पहला स्वर्ण है। अभिषेक और ज्योति की सबसे सफल भारतीय कम्पाउंड जोड़ी का विश्व कप में इससे पहले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पिछले साल यांकटन में रजत पदक के रूप में आया था। इस जोड़ी ने अतीत में विश्व कप में कांस्य भी जीता है।