News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
लाहौर। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए प्रस्तावित ढाई महीने की विस्तारित विंडो (अवधि) को चुनौती देने का फैसला किया है। पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा ने कहा कि आईसीसी के अगले सम्मेलन में इस मुद्दे को उठाया जाएगा। राजा ने शुक्रवार को यहां एक मीडिया कांफ्रेंस में कहा, ‘आईपीएल विंडो को बढ़ाने पर अब तक कोई घोषणा या निर्णय नहीं हुआ है। मैं इस मुद्दे पर आईसीसी सम्मेलन में अपनी राय दूंगा।' उन्होंने कहा कि मेरी बात स्पष्ट है, अगर विश्व क्रिकेट में कोई विकास होता है, जिसका मतलब है कि हम पर भी इसका प्रभाव पड़ेगा। ऐसे में हम इसे बहुत ही जोरदार तरीके से चुनौती देंगे और आईसीसी में अपनी बात मजबूती से रखेंगे। पीसीबी के फैसले को आधिकारिक रूप से चुनौती देने का फैसला बीसीसीआई सचिव जय शाह के उस बयान पर आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारतीय बोर्ड को 2024 से 2031 तक के आईसीसी के अगले एफटीपी (भविष्य दौरा कार्यक्रम) चक्र में आईपीएल के लिए एक विस्तारित विंडो मिलेगी। शाह ने कहा था कि अगले एफटीपी चक्र से आईपीएल के लिए ढाई महीने की आधिकारिक विंडो होगी, जिससे सभी शीर्ष अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर भाग ले सकें।