News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
विकेटकीपर श्रीकर भरत का पचासा पहले दिन भारत का स्कोर 246/8 लिसेस्टर। इंग्लैंड के खिलाफ एक जुलाई से शुरू हो रहे टेस्ट मैच के लिए पूरी टीम इंडिया ने तैयारी शुरू कर दी है। टेस्ट मैच से पहले गुरुवार (23 जून) को भारतीय टीम और लिसेस्टशायर के बीच अभ्यास मैच शुरू हुआ। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत ने पहले दिन आठ विकेट पर 246 रन बनाए। विकेटकीपर श्रीकर भरत को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज नहीं टिक पाया। रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली अच्छी शुरुआत के बाद आउट हो गए। दिन का खेल समाप्त होने पर भरत 70 और मोहम्मद शमी 18 रन बनाकर नाबाद हैं। विराट कोहली 33, रोहित शर्मा 25 और शुभमन गिल 21 रन बनाकर आउट हुए। श्रेयस अय्यर खाता नहीं खोल पाए। रवींद्र जडेजा 13 और हनुमा विहारी तीन रन बनाकर आउट हुए। लिसेस्टरशायर के लिए रोमन वॉकर ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए। दिलचस्प बात यह है कि भारत के चार खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और प्रसिद्ध कृष्णा अभ्यास के लिए लिसेस्टशायर की टीम में खेल रहे हैं। शुभमन गिल 28 गेंद पर 21 रन बनाकर डेविस की गेंद पर ऋषभ पंत को कैच थमा बैठे। उन्होंने रोहित शर्मा के साथ पहले विकेट के लिए 9.2 ओवर में 35 रनों की साझेदारी की। भारत को दूसरा झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा। टीम का स्कोर 15.2 ओवर में जब 50 रन था तब रोहित शर्मा पवेलियन लौट गए। रोमन वॉकर की गेंद पर रोहित आउट हो गए। उन्होंने 47 गेंद पर 25 रन बनाए। तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए उतरे हनुमा विहारी 23 गेंद पर तीन रन बनाकर आउट हो गए। रोमन वॉकर की गेंद पर सैम बेट्स ने उनका कैच लिया। हनुमा के बाद श्रेयस अय्यर भी आउट हो गए। उनका खाता भी नहीं खुला। प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर ऋषभ पंत ने उनका कैच लिया। भारत को पांचवां झटका रवींद्र जडेजा के रूप में लगा। जडेजा 13 गेंद पर 13 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में दो चौके लगाए। जडेजा को रोमन वॉकर ने एलबीडब्ल्यू कर दिया। भारत की आधी टीम 81 रन पर पवेलियन लौट गई। भारत को छठा झटका विराट कोहली के रूप में लगा। रोमन वॉकर की गेंद पर विराट एलबीडब्ल्यू हो गए। उन्होंने 69 गेंद पर 33 रन बनाए। अपनी पारी के दौरान कोहली ने चार चौके और एक छक्का लगाया। कोहली अपने रंग में दिखाई दे रहे थे, लेकिन वॉकर की गेंद को खेलने से चूक गए। अंपायर ने जोरदार अपील के बाद विराट को एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया। इस पर कोहली नाराज हो गए और अंपायर से भिड़ गए। अंपायर ने उन्हें आउट देने का कारण बताया। इसके बाद वह पवेलियन लौटे। कोहली ने केएस भरत के साथ छठे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। शार्दुल ठाकुर के रूप में टीम इंडिया को सातवां झटका लगा। सात रन बनाकर शार्दुल वॉकर की गेंद पर बोल्ड हो गए। वॉकर के इस पारी में पांच विकेट हो गए हैं। टीम इंडिया को आठवां झटका उमेश यादव के रूप में लगा। उमेश 32 गेंद पर 23 रन बनाकर विल डेविस की गेंद पर आउट हो गए। उन्होंने भरत के साथ आठवें विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी की। उमेश ने अपनी पारी में चार चौके लगाए। भारत के चार खिलाड़ियों को लिसेस्टशायर की टीम में इस वजह से शामिल किया गया है ताकि सभी भारतीय खिलाड़ियों को अभ्यास करने का पूरा मौका मिल सके। अगर टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी एक ही टीम से खेलते तो कुछ को बल्लेबाजी या गेंदबाजी कम मिलती। इस स्थिति से बचने के लिए भारत के चार खिलाड़ियों को विपक्षी टीम में डाल दिया गया है। इससे सभी खिलाड़ियों के पास अभ्यास का भरपूर मौका रहेगा। जिन चार खिलाड़ियों को लिसेस्टशायर की टीम में शामिल किया गया है उनमें प्रसिद्ध कृष्णा के मुख्य मैच में खेलने पर संदेह है। उनके अलावा बाकी तीनों खिलाड़ियों का एक जुलाई से पहला टेस्ट मैच खेलना लगभग तय है। पहले अभ्यास मैच के लिए दोनों टीमेंः लीसेस्टरशायर टीम: सैमुअल इवांस (कप्तान), रेहान अहमद, सैमुअल बेट्स (विकेटकीपर), नाथन बाउली, विल डेविस, जॉय एविसन, लुई किम्बर, एबिडीन सकांडे, रोमन वॉकर, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा। भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, श्रीकर भारत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव।