News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
330 करोड़ में हुआ करार म्यूनिख। इंग्लैंड के क्लब लिवरपूल की ओर से खेलने वाले सेनेगल के स्टार स्ट्राइकर सादियो माने अब जर्मनी के क्लब बायर्न म्यूनिख से खेलेंगे। बुधवार (22 जून) को बायर्न ने माने के साथ तीन साल के लिए करार किया। लगातार 10 बार बुंदेसलिगा जीत चुकी बायर्न की टीम लंबे समय से इस करार को पूरा करना चाहती थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 330 करोड़ रुपये (40 मिलियन यूरो) में यह ट्रांसफर पूरा हुआ है। 30 साल के सादियो माने के पास लिवरपूल के साथ एक और साल का करार बचा हुआ था। चैंपियंस लीग फाइनल में रियल मैड्रिड के खिलाफ मुकाबले से पहले इस बात की चर्चा शुरू हुई थी कि माने बायर्न जाएंगे। उस समय लिवरपूल के मैनेजर जॉर्गन क्लोप ने इस खबर को खारिज कर दिया था। बायर्न म्यूनिख क्लब के अध्यक्ष हर्बर्ट हेनर ने कहा, ''सादियो माने ग्लोबल स्टार है।'' सादियो माने ने लिवरपूल के लिए 269 मैच में 120 गोल दागे। उनके आने के बाद क्लब ने 2018-19 में चैंपियंस लीग खिताब अपने नाम किया था। उसके बाद 2019-20 में क्लब इंग्लैंड में प्रीमियर लीग जीतने में सफल रही थी। सादियो माने इस सीजन में बायर्न से जुड़ने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले क्लब ने नीदरलैंड के क्लब अयाक्स से रयान ग्रेवेनबर्च और नोसेर माजराउई के साथ करार किया था। बायर्न के एक अटैकिंग स्ट्राइकर की जरूरत थी। विंगर सर्ज नाब्री और लॉरी साने का पिछले सीजन में फॉर्म खराब था। बायर्न ने किसी तरह बुंदेसलिगा तो जीत लिया, लेकिन टीम चैंपियंस लीग के क्वार्टरफाइनल में हार गई थी। दूसरी ओर, उसके स्टार स्ट्राइकर रॉबर्ट लेवानडॉस्की टीम से हटना चाहते हैं तो ऐसे में सादियो माने उनके रिप्लेसमेंट हो सकते हैं।