News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
विम्बलडन से पहले महिला युगल में जीतीं ईस्टबोर्न। 23 बार की ग्रैंड स्लैम एकल विजेता दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने विम्बलडन के अभ्यास टूर्नामेंट ईस्टबोर्न में महिला युगल का मैच जीतकर एक साल बाद कोर्ट पर जीत के साथ वापसी की। सेरेना ने जब कोर्ट पर कदम रखा तो दर्शकों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया। डेढ़ घंटे बाद दर्शकों ने उनकी जीत का जश्न मनाया। सेरेना ने अपनी जोड़ीदार ट्यूनीशिया की ओंस जाब्यूर के साथ मिलकर महिला युगल के पहले दौर में पहला सेट गंवाने के बाद वापसी करते हुए स्पेन की सारा सोरिब्स टोरमो और चेक गणराज्य की मैरी बुजकोवा को 2-6, 6-3, 13-11 से हराया। विम्बलडन में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाली 40 साल की सेरेना को जीत के साथ कम से कम एक और प्रतिस्पर्धी मैच खेलने को मिलेगा। विम्बलडन सोमवार (27 जून) से शुरू हो रहा है। सेरेना पिछले साल आखिरी बार इस ग्रास कोर्ट टूर्नामेंट में ही खेली थीं। पूर्व विश्व नम्बर एक सेरेना की एकल में वर्तमान रैंकिंग अभी 1204 है।