News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
जूनियर और यूथ वर्ग में जीती ओवर आल ट्रॉफी सीनियर में रेलवे की महिलाओं का जलवा, मीराबाई बनी श्रेष्ठ लिफ्टर खेलपथ संवाद नगरोटा बगवां(कांगड़ा)। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के नगरोटा बगवां के रेनबो स्कूल में आठ दिवसीय राष्ट्रीय महिला भारोत्तोलन रैंकिंग प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग की ओवरआल ट्रॉफी पर रेलवे स्पोर्ट्स बोर्ड की टीम ने कब्जा जमाया जबकि अंकों के आधार पर हुए चयन में हिमाचल प्रदेश की टीम रनरअप रही। इसी प्रकार जूनियर और यूथ वर्ग में उत्तर प्रदेश की भारोत्तोलक बेटियों ने ओवरआल ट्रॉफी जीती। सीनियर वर्ग में सर्वश्रेष्ठ लिफ्टर के रूप में मीराबाई चानू की चुना गया। जबकि जूनियर वर्ग में वेस्ट बंगाल की सर्बानी दास और यूथ वर्ग में तमिलनाडु की ए. पोषिक सर्वश्रेष्ठ रहीं। प्रतियोगिता के समापन पर प्रदेश के खेल मंत्री राकेश पठानिया ने विजेता टीमों और खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। जूनियर वर्ग की ओवरऑल ट्रॉफी उत्तर प्रदेश और रनरअप हरियाणा राज्य के नाम रही। जबकि यूथ वर्ग में भी उत्तर प्रदेश विजेता बना। इस वर्ग की रनरअप ट्रॉफी महाराष्ट्र के नाम रही। प्रतियोगिता के अंतिम दिन जूनियर वर्ग में 87 किलोग्राम भार वर्ग में तमिलनाडु की ए. ओविया ने स्वर्ण पदक, महाराष्ट्र की प्रीती देशमुख ने रजत पदक और हिमाचल प्रदेश की पलक राणा ने कांस्य पदक हासिल किया। प्रतियोगिता के प्लस 87 किलो भार वर्ग में मणिपुर की मार्टिना देवी ने स्वर्ण पदक, उत्तर प्रदेश की इच्छा पटेल ने रजत पदक और तमिलनाडु की दीवा एम ने कांस्य पदक जीता। सीनियर 87 किलोग्राम भार वर्ग में आरएसपीबी (रेलवे स्पोर्ट्स बोर्ड) की वी. ऊषा ने स्वर्ण पदक, महाराष्ट्र की कोमल वाकले ने रजत पदक और असम की मधुशुचिता बरूहा ने कांस्य पदक हासिल किया। सीनियर प्लस 87 किलोग्राम भार वर्ग में उत्तर प्रदेश की पूर्णिमा पांडे ने स्वर्ण पदक, केरल की एन. मारिया ने रजत पदक तथा मणिपुर की मार्टिना देवी ने कांस्य पदक प्राप्त किया। खेल एवं वन मंत्री राकेश पठानिया ने कहा है कि प्रदेश में खेल प्रतिभाओं की कमी नही है, लिहाजा प्रतिभाओं को आगे ले जाने में प्रदेश सरकार कोई कसर नही छोड़ेगी।