News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
अब तक 12 अंतरराष्ट्रीय मेडल जीते खेलपथ संवाद जींद। जुलाना के गांव शादीपुर के वेटलिफ्टर दीपक लाठर को 23 जून को पंचकूला में आयोजित कार्यक्रम में भीम अवार्ड दिया जाएगा। दीपक को अवार्ड के लिए चयनित होने से गांव में खुशी का माहौल है। दीपक के पिता बिजेंद्र लाठर ने बताया कि दीपक ने 2018 में कॉमनवेल्थ गेम्स में कांस्य पदक जीता था। दीपक लाठर ने अब तक 12 अंतरराष्ट्रीय मेडल जीते हैं। दीपक ने बताया कि उसने 2016 में पंजाब में आयोजित सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड जीता था जो कि रिकार्ड के साथ मुकाम पाया था। 2017 में तमिलनाडु में आयोजित सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में सिल्वर जीता। दीपक सेना में जेसीओ के पद पर कार्यरत हैं। दीपक को राष्ट्रपति के हाथों 2015 में बेस्ट नेशनल अवार्ड मिल चुका है।